गुरुवार, 24 अक्तूबर 2019

पैसेंजर ट्रेन को एक्सप्रेस में किया तब्दील

 भिण्ड। कोटा-भिण्ड पैसेंजर ट्रेन को एक्सप्रेस में तब्दील करते हुए इटावा तक  शुरू किया जा चुका है। इस ट्रेन को भिण्ड-दतिया सांसद संध्या राय ने भिण्ड रेलवे स्टेशन पर हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रेलवे ने कोटा पैंसेजर को न केवल एक्सप्रेस ट्रेन में तब्दील किया है, बल्कि इसे इटावा तक के लिए भी शुरू करा दिया है। इससे पहले यह ट्रेन भिण्ड-कोटा के बीच चलती थी और अब यह इटावा और कोटा के बीच शुरू कर दी गई है। मंगलवार को पहले दिन यह ट्रेन सुबह 11:40 बजे कोटा से भिण्ड की ओर रवाना हुई और बुधवार को दोपहर 1:30 बजे इटावा पहुंची। बता दें कि कोटा-इटावा एक्सप्रेस के 49 स्टापेज रखे गए है। इसके अलावा रेलवे ने ग्वालियर से भिण्ड के बीच चलने वाली ग्वालियर-भिण्ड ट्रेन का भी इटावा तक विस्तार कर दिया्र है। ये गाड़ी अब सुबह 6 बजे ग्वालियर से चलकर 9:30 बजे इटावा पहुंचेगी और फिर इटावा से 10 बजे ग्वालियर के लिए प्रस्थान करेगी। हालांकि एक साथ दो ट्रेनों का विस्तार किए जाने से यात्रियों में खुशी का माहौल है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूपी: लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे अखिलेश

यूपी: लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे अखिलेश  संदीप मिश्र  लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे। इसके ...