शुक्रवार, 11 अक्तूबर 2019

पाक ने तोड़ा सीजफायर,1 जवान घायल

राजौरी। पाक अपनी नापाक हरकतों से बाज आने का नाम नहीं ले रहा है। चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के भारत दौरे से पहले बौखलाए पाक ने राजौरी जिले के नौशेरा सेक्टर में सीजफायर का उल्लंघन किया जिसमें एक भारतीय जवान घायल हो गया है। पाक लगातार सीजफायर का उल्लंघन कर रहा है। अब राजौरी में हुए सीजफायर का भारतीय सेना मुंहतोड़ जवाब दे रही है। पाकिस्तान की तरफ से तोड़े गए सीजफायर में एक जवान घायल हो गया है। इससे पहले भी पाकिस्तान कई बार सीजफायर तोड़ चुका है।
गुरुवार को भी पाकिस्तान ने पुंछ में सीजफायर तोड़ा था। पुंछ जिले के बालाकोट सेक्टर में पाकिस्तान की ओर से फायरिंग की गई थी। इसके साथ ही पाकिस्तान की ओर से मोर्टार भी दागे गए थे। वहीं आज से दो दिन के लिए चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग भारत दौरे पर आ रहे हैं। हालांकि पाकिस्तान और चीन के बीच अच्छे संबंधों के बावजूद पाक ने सीजफायर का उल्लंघन किया।
बता दें जिनपिंग पीएम मोदी और नेपाल की राष्ट्रपति बिद्या देवी भंडारी के आमंत्रण पर भारत और नेपाल के दौरे पर आ रहे हैं। जिपनिंग के साथ आने वाले प्रतिनिधिमंडल में कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ चाइना (सीपीसी) राजीनितक ब्यूरो के सदस्य डिंग शुएजियांग, सीपीसी सेंट्रल समिति सचिवालय के सदस्य यांग जेइची, विदेश मंत्री वांग यी तथा अन्य लोग शामिल हैं।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

कुएं में मिला नवजात शिशु का शव, मचा हड़कंप

कुएं में मिला नवजात शिशु का शव, मचा हड़कंप  दुष्यंत टीकम  जशपुर/पत्थलगांव। जशपुर जिले के एक गांव में कुएं में नवजात शिशु का शव मिला है। इससे...