शुक्रवार, 4 अक्तूबर 2019

नहीं निकाला रामदल, नहीं जलेगी लाइट

प्रयागराज।“नही निकलेगा 300 साल पुराना रामदल व्यापारी नही जलायेगे लाइट। आज “ दुख एंव विषाद का दिन सिविल लाईनस के लिये , एवं सिविल लाइंस व्यापार मंडल के अध्यक्ष श्री सुशील खरबंदा पदाधिकारियों के बीच एक बैठक हुई और बैठक में सरदार पटेल मार्ग पर व्यापारियों की समस्याओं एवं ख़त्म होते हुए व्यापार को देखते हुए 300 साल पुरानपुरानी हिंदू परंपरा के नाम पर“राम दल “को न मनाने का भारी मन से निर्णय लिया। साथ ही चार अक्टूबर को नहीं दौरान दल वाले दिन संपूर्ण सिविल लाइंस के व्यापार को शटर बंद करके और लाइटें बंद करके सिविल लाइंस ने काला दिवस के रूप में मनाया जाएगा। अपनी दुख और पीड़ा को सरकार वहन प्रशासन के सामने सिविल लाइंस के व्यापारी रखेंगे। शायद उनसे उनकी तंद्रा टूटे और सिविल लाइंस में व्यापार करने की स्थिति बनी रहे। जब व्यापारी को हो परेशानी तो कैसे निकलेगी की सवारी।


बृजेश केसरवानी


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

चेन्नई सुपर किंग्स ने ग्लीसन को टीम में शामिल किया

चेन्नई सुपर किंग्स ने ग्लीसन को टीम में शामिल किया  इकबाल अंसारी  चेन्नई। देश में इन दिनों आईपीएल की धूम मची हुई है। गत चैम्पियन चेन्नई सुपर...