बुधवार, 2 अक्तूबर 2019

किसान:गांधीवादी विचारधारा को खतरा

अविनाश श्रीवास्तव


गाजियाबाद। गांधी जयंती के मौके पर मंडोला विहार योजना से प्रभावित किसान जोकि अपनी अधिग्रहित जमीन के मुआवजे की मांग को लेकर 2 दिसम्बर 2016 से शान्ति पूर्वक सत्याग्रह कर रहे हैं। आज सत्याग्रही किसानो ने गांधी जी की फोटो पर फूल माला अर्पित करने के बाद अर्धनग्न होकर प्रदर्शन किया। किसान अर्धनग्न होकर, दिल्ली सहारनपुर रोड के किनारे बैठकर सरकार द्वारा पीड़ित किसानो की अनदेखी करने पर अपना रोष प्रकट करते हुए नजर आये। किसानो ने सरकार को किसान विरोधी करार दिया और सरकार व् सरकारी विभाग आवास विकास परिषद के खिलाफ नारेबाजी करते हुए किसानो ने गांधी वादी विचार धारा को खतरे में बताया । 
सत्याग्रही किसानो ने गांधी जी की अहिंसा वादी विचार धारा को जिन्दा रखते हुए अपने आंदोलन को तीन वर्षो से चला रखा है लेकिन सरकार की तरफ से मांगो की अनदेखी व् कानून का गलत स्तेमाल करके  किसानो पर लगातार की जा रही दमनात्मक कार्यवाहियों के चलते किसानो में रोष व्याप्त है जिसको लेकर किसान एक बार फिर अपने आंदोलन के क्रम में अनिश्चित कालीन आमरण अनशन करने को मजबूर हैं । पीड़ित धरनारत किसान पहले भी तीन बार आमरण अनशन कर चुके हैं लेकिन कोरे अस्वासन पर ही किसानो का अनशन खुलवाकर उन्हें छला गया। अबकी बार किसानो ने दृढ़ निश्चय किया है कि अपनी मातृभूमि के लिए प्राणों की आहुति दे देंगे लेकिन अपना अनशन आश्वासन पर नही खोलेंगे। आमरण अनशन पर बैठने की तारीख अभी तय नही की गई है जल्द ही आधिकारिक रूप से तारीख की घोषणा करके सैकड़ो किसान आमरण पर बैठेंगे। आज धरने पर सैकड़ो किसान व् किसान महिलाये मौजूद रहे। किसान मुकेश त्यागी ने गांधी जी का वेश धारण करके धरनारत किसानो को सत्य और अहिंसा का पाठ भी पढ़ाया।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

मैच: केकेआर ने आरसीबी को 1 रन से हराया

मैच: केकेआर ने आरसीबी को 1 रन से हराया  मिनाक्षी लोढी कोलकाता। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 के मैच नंबर-36 में कोलकाता नाइट राइडर्स (के...