रविवार, 6 अक्तूबर 2019

किन्नरों के गुटों का विवाद गरमाया

प्रयागराज किन्नर पीठाधीश्वर टीना से है खतरा : छोटी गुरु 
प्रयागराज। पिछले दिनों दो किन्नर गुटों में विवाद पर आज प्रेस वार्ता करते हुए नेहा गुरु उर्फ छोटकी किन्नर ने प्रयागराज की किन्नर पीठाधीश्वर टीना गुरु से अपने लिए खतरे का आरोप लगाया । 
पिछले दिनों अपने ऊपर हमले का आरोप लगाते हुए नेहा गुरु ने टीना गुरु आदि पर अतरसुइया थाने में एफआईआर लिखाया है उसके बाद टीना गुरु ने भी बड़े पुलिस अधिकारियों से मुलाकात करने की कोशिश किया और बैठक करके नेहा गुरु पर आरोप लगाय कि दिल्ली में नेहा गुरु के ऊपर हत्या ,चोरी आदि का केस चल रहा है और वह जबरन टीना गुरु पर आरोप लगा रही है। इन आरोपों को लेकर नेहा गुरु ने एक अदालती आदेश की कापी भी पत्रकारों को दिया जिसके तहत दिल्ली के नेशनल पार्क सर्विस रोड पर एक चोरी 2006 में हुई थी , जिसके तहत नेहा गुरु,  शिल्पा , रंजीता मुख्य आरोपी थे । पुलिस जांच में नेहा गुरु के पास से कुछ नही मिला और 2017 में आए फैसले में वह सुरक्षित हैं । 
नेहा गुरु का कहना है कि वे प्रयागराज की रहने वाली है और टीना गुरु उनके इलाके पर कब्जा करना चाहती है, जिसके लिए भद्दी भद्दी गालियां देना और मारने पीटने की धमकी दे रही है  तथा सारे आरोप दिल्ली में रहने के दौरान जो लगाए जा रहे है वे निराधार हैं। महिला अधिकार संगठन  ने कहा कि महिला अधिकार संगठन नेहा गुरु के साथ है और कोई भी जबरदस्ती या जोर अगर किसी द्वारा किया गया तो महिला अधिकार संगठन छोटकी का साथ देगा। और यह भी कहा कि पुलिस किसी के दबाव में नहीं निष्पक्ष जांच करे।
रिपोर्ट-बृजेश केसरवानी


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

कप्तान तेंदुलकर ने सोलर प्लांट का शुभारंभ किया

कप्तान तेंदुलकर ने सोलर प्लांट का शुभारंभ किया पंकज कपूर  रुद्रपुर। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और भारत रत्न से सम्मानित सचिन तेंदुलक...