सोमवार, 21 अक्तूबर 2019

जिला अधिकारी ने की आवश्यक कार्रवाई

पंकज राघव 


संभल! कलेक्ट्रेट सभागार बहजोई में जिला अधिकारी अविनाश कृष्ण सिंह ने सिसौना टांडा मेला की तैयारियों को लेकर बैठक की! जिसमें अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत ने बताया कि मेले में टेंट व्यवस्था पेयजल व्यवस्था एवं मेले की इत्यादि की तैयारी जिला पंचायत अधिकारी की होगी और उन्होंने बताया कि अस्थाई अस्पताल एवं सांप बिच्छू इत्यादि काटने की दवा एवं एंबुलेंस की सुविधा मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा की जाएगी! उन्होंने बताया कि गत वर्ष की भांति झूला संस्कृत कार्यक्रम इत्यादि होंगे और जिला अधिकारी ने जिला पंचायत राज अधिकारी जावेद हुसैन को निर्देशित करते हुए कहा कि सिसौना टांडा मेला अंतर्गत सफाई कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई जाए! जिससे मेले में साफ सफाई का माहौल बरकरार रहे और सभी नगर पंचायत एवं नगर पालिकाओं को निर्देशित करते हुए कहा कि सफाई कर्मचारियों को सिसौना टांडा गंगा मेला में साफ-सफाई को लेकर सफाई कर्मचारियों की ड्यूटी अधिक से अधिक लगाई जाए! जिससे मेले में साफ सफाई का माहौल बना रहे! अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि सिसौना टांडा मेला स्थल पर दवा का छिड़काव किया जाए! जिलाधिकारी ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी एवं जिला विद्यालय निरीक्षक अथवा जिला पंचायत राज अधिकारी एवं अन्य अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि मेले में प्रतिदिन सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन निम्न अधिकारी द्वारा किया जाएगा! जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि मेले में बच्चों को खोने इत्यादि की सुविधा के लिए स्काउट गाइड कैंप लगाया जाए! जिलाधिकारी ने अपर मुख्य जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि उद्योग केंद्र ओडीओपी की प्रदर्शनी लगाई जाए! उन्होंने कहा कि मेले में जो भी विभाग द्वारा प्रदर्शनी लगाई जाएंगी! प्रदर्शनी पर संबंधित कर्मचारी को नामित करें! उस कर्मचारी को जिला पंचायत कार्यालय में अवगत कराएं! जिससे उसे टेंट का सामान रिसीव कराएं! वह मेला समापन होने के उपरांत सामान को जिला पंचायत कार्यालय में उपस्थित करें! जिलाधिकारी ने सभी नगर पंचायत नगर पालिकाओं को निर्देशित करते हुए कहा कि मोबाइल टॉयलेट मेला स्थल पर अनिवार्य रूप से होनी चाहिए!


इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी उमेश कुमार त्यागी ,अपर जिलाधिकारी लवकुश कुमार त्रिपाठी, अपर मुख्य जिला पंचायत अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला कृषि अधिकारी, जिला उद्यान अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे!


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

कुएं में मिला नवजात शिशु का शव, मचा हड़कंप

कुएं में मिला नवजात शिशु का शव, मचा हड़कंप  दुष्यंत टीकम  जशपुर/पत्थलगांव। जशपुर जिले के एक गांव में कुएं में नवजात शिशु का शव मिला है। इससे...