रविवार, 13 अक्तूबर 2019

हवाई अड्डे पर बम की सूचना से हड़कंप

लखनऊ। लखनऊ के अमौसी हवाई अड्डे पर शनिवार को बम की सूचना से हड़कंप मच गया। चेन्नई जा रहे इंडिगो एयरलाइन्स की फ्लाइट में बम होने की सूचना मिली। इस फ्लाइट के सभी यात्री टर्मिनल में ही खड़े थे। इसके बाद यात्रियों में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में सुरक्षाबलों ने फ्लाइट की बारीकी से जांच करवाई। जांच के बाद सूचना फर्जी निकली। सुरक्षाबलों ने फर्जी सूचना देने वाले यात्री को हिरासत में ले लिया। यात्री की पहचान पीयूष वर्मा के रूप में हुई है। पीयूष शाहजहांपुर के जिला अस्पताल में क्वालिटी मैनेजर के पद पर तैनात है। वहीं पीयूष के परिजनों ने उसे मानसिक रूप से अस्वस्थ्य बताया है। जैसे ही बम की अफवाह फैली तो टर्मिनल में मौजूद सैकड़ों यात्रियों में हड़कंप मच गया। घबराहट में यात्रियों ने अपने परिजनों को फोन पर जानकारी दी। इस पर एयरपोर्ट प्रशासन ने यात्रियों को समझा-बुझाकर शांत कराया।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

चेन्नई सुपर किंग्स ने ग्लीसन को टीम में शामिल किया

चेन्नई सुपर किंग्स ने ग्लीसन को टीम में शामिल किया  इकबाल अंसारी  चेन्नई। देश में इन दिनों आईपीएल की धूम मची हुई है। गत चैम्पियन चेन्नई सुपर...