शुक्रवार, 11 अक्तूबर 2019

ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस से पकड़ा 5 करोड का सोना

झाड़सुगुड़ा। सेंट्रल एक्साइज और कस्टम विभाग की संयुक्त रेट में 5 करोड़ का सोना ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस से पकड़ा गया है। इस पूरी कार्रवाई में आरपीएफ की टीम भी उनके साथ थी। इस मामले में 2 लोगों को पकड़ा गया है। दोनों आरोपियों से पूछताछ जारी हैं।


सेंट्रल एक्साइज एवं कस्टम विभाग को इस बात की खबर मिली थी कि ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस से 2 लोगों के द्वारा करोड़ों का सोना ले जाया जा रहा है। जिस पर आरपीएफ की मदद से आज ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस में राजगांगपुर से झारसुगुड़ा के बीच चेकिंग शुरू की गई। इसी बीच B3 एसी कोच में दो युवकों पर टीम को शक हुआ। पूछताछ और तलाशी के बाद उनके पास से सोने के 110 बिस्किट बरामद हुए जिनकी कीमत बाजार भाव से करीब 5 करोड रुपए के आसपास होगी।


एक युवक का नाम डी यादव उम्र 32 वर्ष एवं दूसरे युवक का नाम राहुल आर्यन उम्र 31 वर्ष है। वे सोने को कोलकाता से मुंबई ले जाने वाले थे कि बीच रास्ते में ही छापेमारी में पकड़े गए। दोनों आरोपियों को झारसुगड़ा स्टेशन पर उतार लिया गया है और आगे की पूछताछ की जा रही है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

कप्तान तेंदुलकर ने सोलर प्लांट का शुभारंभ किया

कप्तान तेंदुलकर ने सोलर प्लांट का शुभारंभ किया पंकज कपूर  रुद्रपुर। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और भारत रत्न से सम्मानित सचिन तेंदुलक...