सोमवार, 7 अक्तूबर 2019

गाजियाबाद मंडल अध्यक्ष के लिए 13 अक्टूबर

13 अक्टूबर को होगा मंडल अध्यक्ष हेतु नामांकन ।


अश्वनी उपाध्याय


गाजियाबाद। भाजपा जिला कार्यकारणी के मंडल चुनावों को लेकर भाजपा जिला कार्यालय पर समीक्षा बैठक की गई। बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष बसंत त्यागी ने की। मुख्य अतिथि जिला चुनाव अधिकारी पूर्व मंत्री आदरणीय हरद्वार दुबे एवं जिला सह चुनाव अधिकारी क्षेत्रीय  कोषाध्यक्ष बिजेंद्र अग्रवाल मौजूद रहे । जिला चुनाव अधिकारी हरद्वार दुबे ने बताया की चुनाव जिले की लोनी विधानसभा, मोदीनगर विधानसभा एवं धौलाना विधानसभा के डासना, जलालाबाद मंडल का चुनाव  13 अक्टूबर  को 11.00 बजे से 02.00 बजे तक आवेदनकर्ता आवेदन करेगे एवं नामांकन वापस लेने का फार्म साथ ही भरा जाएगा। एवं 02 बजे से 03 बजे तक नाम वापसी लिए जायगे । उसके बाद सभी 11 मंडलो के आवेदन प्रदेश भेज दिए जायगे। जिसकी घोषणा क्षेत्र व  प्रदेश द्वारा होगी। साथ ही जिलाध्यक्ष बसंत त्यागी जी ने बताया की मण्डल चुनाव के लिए प्रदेश द्वारा कुछ नियम तय किए गए हैं जो कार्यकर्ता मंडल अध्यक्ष बनना चाहता है उसे दो बार पार्टी का सक्रिय सदस्य होना अनिवार्य है एवं कोटेदार पट्टेदार व ठेकेदार किसी को भी अध्यक्ष पद के योग्य नहीं माना जाएगा उन्होंने कहा कि पार्टी के शीर्ष नेतृत्व की मंशा है कि अध्यक्ष की उम्र न्यूनतम 40 वर्ष होनी चाहिए । जिला सह चुनाव अधिकारी ने बताया की मंडल अध्यक्ष आवेदन हेतु दो बूथ अध्यक्ष प्रस्तावक होंगे। जो भी सक्रिय सदस्य कार्यकर्ता  मंडल अध्यक्ष के लिए आवेदन करेगा सभी का आवेदन स्वीकार किया जएगा। बैठक में मुख्य रूप से जिला चुनाव सहयोगी जिला महामंत्री दिनेश सिंघल , जिला महामंत्री अनूप बैसला, अमित चौधरी ,मंडल अध्यक्ष रूपेंद्र चौधरी प्रशांत कुमार, अशोक त्यागी, सुदेश भारद्वाज, नवीन जायसवाल, सुभाष तोमर, अरुण त्यागी, महामंत्री संजय चौधरी मंडल चुनाव अधिकारी हर्ष चतुर्वेदी,सुनील शर्मा, चंदगीराम यादव, शिप्रा रस्तोगी जिला सह चुनाव अधिकारी सतपाल शर्मा जी, डॉक्टर कुमुदी चौधरी,आशीष चौधरी, सुनील चौधरी,अनुज त्यागी,राघवेन्द्र बैसला,जितेन्द्र चितोड़ा आदि मौजूद रहे।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

कुएं में मिला नवजात शिशु का शव, मचा हड़कंप

कुएं में मिला नवजात शिशु का शव, मचा हड़कंप  दुष्यंत टीकम  जशपुर/पत्थलगांव। जशपुर जिले के एक गांव में कुएं में नवजात शिशु का शव मिला है। इससे...