गुरुवार, 31 अक्तूबर 2019

एकता-अखंडता से राष्ट्र निर्माण में योगदान

पंकज राघव संवाददाता 


संभल। देश को एकजुट रखने में पटेल जी का योगदान सराहनीय- एडीएम लव कुश कुमार त्रिपाठी


अपर जिलाधिकारी लवकुश कुमार त्रिपाठी, अपर पुलिस अधीक्षक द्वारा 31 अक्टूबर को सरदार पटेल जी की जयंती पर उनकी स्मृति में आयोजित 'रन फॉर यूनिटी' को झंडी दिखाकर रवाना किया। राष्ट्रीय एकता एवं अखण्डता दिवस के अवसर पर अपर जिला अधिकारी द्वारा मौजूद वरिष्ठ अधिकारियों, कर्मचारियों, छात्र छात्राओं, आमजनमानस को शपथ भी दिलाई गई। एडीएम ने कहा कि देश को एकजुट रखने में पटेल जी का योगदान सराहनीय रहा है, हमें दैनिक जीवन मे उनके आदर्शों का अनुपालन करना चाहिए। इसी उपरांत कलेक्टर सभागार बहजोई में सरदार वल्लभभाई पटेल के जन्मदिन दिवस पर शपथ दिलाई।
इस दौरान सीडीओ उमेश कुमार त्यागी, डिप्टी कलेक्टर राजेश कुमार, डिप्टी कलेक्टर प्रेमचंद सिंह, डीडीओ परियोजना निदेशक डीआरडीए, समस्त क्षेत्राधिकारी, पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारी, विभिन्न कार्यालयों, पटलों के कर्मचारीगण, गणमान्य नागरिक, स्कूली छात्र, छात्राएं, आमजनमानस आदि मौजूद रहे।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

डीएम ने विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक की

डीएम ने विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक की पंकज कपूर  नैनीताल/हल्द्वानी। उच्च न्यायालय उत्तराखंड द्वारा दिए गए निर्देशों के क्रम में नैनीताल ...