मंगलवार, 8 अक्तूबर 2019

एक पल नहीं जाएगी यूपी की बिजली ?

लखनऊ। इस बार त्यौहारों पर शहरों के साथ गांवों में भी पूरी बिजली मिलेगी। त्यौहारों के लिए यूपी पावर कारपोरेशन ने अतिरिक्त बिजली आपूर्ति के इंतजाम किए है। दशहरा से लेकर दीपावली तक गांवों में पर्याप्त बिजली देने के निर्देश जारी किए गए हैं। इसके लिए कॉरपोरेशन ने शेड्यूल जारी किया है। इस दौरान स्थानीय फाल्ट या ब्रेकडाउन अधिक न हों इसके लिए स्थानीय अधिकारियों को पहले से तैयारियों के लिए निर्देशित किया गया। गैंग की संख्या अधिक रखने और सभी जरूरी उपकरणों का इंतजाम पहले से करने के लिए कहा गया है।


पिछले दिनों बारिश के बाद बिजली की मांग काफी नीचे चली गई थी। लेकिन अब एक बार फिर डिमांड 15 से 16 हजार मेगावाट के बीच पहुंच गई है। यूपी के प्रमुख सचिव ऊर्जा आलोक कुमार ने बताया है कि पूरे प्रदेश में बिना रुकावट के बिजली आपूर्ति के निर्देश दिए गए हैं। सभी जनपदों के लिए दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं। उन्होंने बचाया कि अगर बिजली आपूर्ति में बाधा की कोई शिकायत आती है तो उसे तुरंत दूर करने का प्रयास किया जाएगा। ब्रेकडाउन भी जल्द से जल्द ठीक करने के लिए कहा गया है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूपी: लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे अखिलेश

यूपी: लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे अखिलेश  संदीप मिश्र  लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे। इसके ...