गुरुवार, 24 अक्तूबर 2019

दुष्कर्म पीड़ित नन ने लगाई गुहार

तिरुवनंतपुरम। केरल की एक नन से दुष्कर्म मामले में अगली सुनवाई 11 नवंबर को होगी। इस मामले में आरोपी पूर्व बिशप फ्रैंको मुलक्कल के खिलाफ नन अनुपमा लगातार विरोध प्रदर्शन कर रही हैं और न्याय की मांग कर रही है। फ्रेंको मुल्क्कल को केरल के कोट्टायम की एक अदालत ने 11 नवंबर को पेश होने के लिए समन भेजा है।
न्यूज एजेंसी एएनआइ से बातचीत करते हुए नन अनुपमा ने कहा कि हम उम्मीद करते है कि कोर्ट से उन्हें न्याय मिलेगा। बता दें कि 43 साल की नन से दुष्कर्म मामले में जालंधर डायोसिस के पूर्व बिशप फ्रेंको मुलक्कल को 2018 में गिरफ्तार किया गया था। उन पर आरोप है कि उन्होंने साल 2014 से 16 के बीच एक नन के साथ 13 बार दुष्कर्म किया। फिलहाल वह जमानत पर बाहर है।
इससे पहले एक नन ने केरल महिला आयोग को एक शिकायत दर्ज की थी। अपनी शिकायत में उन्होंने बताया कहा कि मुलक्कल और उसके लोग उसे बदनाम करने के लिए लिए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल कर रहे हैं।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

कप्तान तेंदुलकर ने सोलर प्लांट का शुभारंभ किया

कप्तान तेंदुलकर ने सोलर प्लांट का शुभारंभ किया पंकज कपूर  रुद्रपुर। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और भारत रत्न से सम्मानित सचिन तेंदुलक...