शुक्रवार, 11 अक्तूबर 2019

अयोध्या में मनाई जाएगी 'भव्य दिवाली'

मुंबई। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव प्रचार के लिए मुंबई आये उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 4 जगहों पर चुनावी रैलियों को संबोधित किया। उन्होंने महाराष्ट्र में बीजेपी सरकार के विकास कार्य गिनाने के साथ ही कहा कि बीजेपी के लिए देशहित पहले है। वहीं उन्होंने कहा कि श्रीराम की नगरी की दिवाली भव्य होगी। दुनिया अयोध्या की दिवाली देखती है। राम मंदिर का नाम लिए बिना उन्होंने कहा सुप्रीम कोर्ट पर उन्हें पूरा भरोसा है। रैली को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री योगी ने यह भी कहा कि फाइटर प्लेन राफेल भारत आ रहा है. इसे लेकर कांग्रेस फिर परेशान है। बीजेपी जो कहती है उसे एक-एक कर पूरा करती है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 खत्म कर खुशहाली का रास्ता खोला है। वहीं एक बार फिर कांग्रेस पर हमलावर होते हुए उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस को तीन तलाक में वोट बैंक नजर आता था, जिससे पिछले 70 साल से इस कुप्रथा को खत्म करने के लिए कोई कानून नहीं बनाया गया। तीन तलाक की कुप्रथा से मुस्लिम महिलाएं पीड़ित थीं, उनका उत्पीड़न हो रहा था। उन्होंने कहा कि तीन तलाक पर बीजेपी ने करारा वार किया और कानून बनाया। इस कुप्रथा को खत्म करने लिए पूरा देश प्रधानमंत्री मोदी को बधाई दे रहा है, लेकिन कांग्रेस इसका विरोध कर रही है। इससे कांग्रेस की मानसिकता उजागर हो जाती है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूपी: गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदला

यूपी: गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदला  संदीप मिश्र  लखनऊ। यूपी में गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदल गया है। कक्षा एक से लेकर आठ तक के स्कू...