मंगलवार, 8 अक्तूबर 2019

आस्था के नाम पर जनसामान्य को लूटा

आस्था के नाम पर की गयी लाखों की लूट
जुबां बंद करने अधिकारियों को बांटे पास
रायगढ़। कल रात डांडिया नाईट के नाम पर  टी. वी. कलाकार को बुलाकर शहर के थ्री स्टार होटल ट्रिनीटी ग्रेड ने लाखो की लूट खसोट की 500 रुपये के प्रवेश शुल्क के साथ खाने पीने का समान प्रिंट रेट से भी ऊंची दरों पर बेचें गयें। 25 रुपये में मिलने वाले कोल्ड ड्रींक के 40 से 45 रुपये वसूले गये। इसी तरह 40 से 50 रुपये की  कुकीज को  140 से 150 रुपये में बेचा गया खाने पीने के सभी समानों के दुगने से तीगुने दाम वसूलने के अरोप लगाये जा रहें हैं। जिसके लिये बकायदा आयकर, आबकारी व प्रशासनिक अधिकारियों को मुफ्त पास बांटे गये। ताकी इस बंदरलूट पर उनकी जुंबान को बंद रखा जा सकें  बडे़ अधिकारियों की उपस्थिती में की गयी इस तरह मनोरंजन के नाम पर लोगों से लाखो की सार्वजनिक लूट का अधिकार किसी को भी नहीं दिया जा सकता। लेकिन कल रात सारे नियम कायदों को ताक पर रख कर सरकार व प्रशासन की नाक के नीचे खुले आम लोगों की जेबें काटी गयी और पूरा प्रशासन मूक दर्शक बना इस लूट के खेल को देखता रहा उसने होटल प्रबंधन पर कोई कार्यवाही करने की बजायें टी.वी.कलाकार के साथ ठुमके लागाने को ज्यादा तबज्जो दी।ऐसा पहली बार नहीं हुआ। इसके पहले भी हर साल इस प्रकार के आयोजन होते रहें हैं। जिसके लिये सुनियोजित तरिकें से योजना बनाकर लूट के खेल को अंजाम दिया जाता हैं। बकायदा पहले फ्री पास देकर लोगों का मुंह बदं कियें जातें हैं ताकी 'लूट के इस खेल' को लेकर 'सबकी' बोलती बंद रहें। जिसके लिये लोगों को विश्वास दिलाया गया। पूरा शहर इस अयोजन का लुफ्त उठा सकेगाा। लेकिन प्रवेश पर 500 रुपये का शुल्क लगाये जाने से एक बडे़ तबकें की भावनायें आहत हुयी और वह  कार्यक्रम में शामिल होनें से महरुम हो गयेंं। खैर यह तो जगजाहिर हैं कि इस प्रकार के आयोजनों का ऐंजेडा पैसा कमाना ही होता हैं। करोड़ो का होटल कोई जनसेवा के लिये तो खोलेगा नहीं निश्चित रुप से इसके पीछे, उसका एक व्यवसायिक उदेश्य होगा और इस प्रकार के आयोजन भी इससे केसे अछूते  रह सकते हैं। 
---------------------------------------
ट्रिनीटी डायरेक्टर का वर्सन
----------------------------------------
होटल ट्रिनीटी ग्रेड के डायरेक्टर शरणदीप सलूजा का इस संबध में कहना हैं की यह सभी आरोप बेबुनियाद हैं। यदि कोई धार्मिक मूवी होगी तो उसकी भी टिकिट लगती हैं। फ्री में नहीं दिखायी जाती मिडीया को सकारात्मक सोच रखनी चाहिये। इस प्रकार टांग खिचाई होगी तो शहर में आयोजन बंद हो जायेगें। कल के आयोजन की लोगों ने प्रशंसा की हैं। वे यह नहीं बता सकते की आयोजन की अनुमति किससे ली गयी। लेकिन सभी प्रकार के परमिशन लिये गये हैं। खाने के रेट अन्य स्थानों से कम थे और क्वालिटी बेहतर थी। उन्होनें स्विकार किया की दो दिन के लिये प्रवेश शुल्क के रुप में  500 रुपये प्रति व्यक्ति लिये गयेे। प्रिंट रेट से अधिक रेट लेने पर वे कोई स्पष्ट जानकारी नहीं दे सकें।
 रमेश पत्रकार 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

डीएम ने विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक की

डीएम ने विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक की पंकज कपूर  नैनीताल/हल्द्वानी। उच्च न्यायालय उत्तराखंड द्वारा दिए गए निर्देशों के क्रम में नैनीताल ...