मंगलवार, 15 अक्तूबर 2019

आईसीसी ने किए नियम में फेरबदल

नई दिल्ली। आईसीसी यानी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने क्रिकेट के एक बेहद खास नियम में बड़ा फेरबदल किया है। इसका संबंध सीधे-सीधे इसी साल हुए वर्ल्ड कप के फाइनल मुकाबले से है। दर्शन इस फाइनल मैच में मैच नतीजा इंग्लैंड के पक्ष में गया था। जबकि इस मैच में न्यूजीलैंड ने भी समान रन बनाया था। इंग्लैंड बाउंड्री अकाउंट में जीत गया था। सबसे दिलचस्प बात यह थी कि सुपर ओवर में भी मैच का नतीजा टाई ही रहा। आईसीसी के इस फैसले के बाद क्रिकेट प्रेमियों ने गहरी नाराजगी जाहिर की थी। उन्होंने इसे फाइनल के साथ विजेता के साथ अन्याय बताया था।


क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 के फाइनल के बाद बाउंड्री नियम पर विवाद के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने सोमवार को इसमें सुधार किया। बोर्ड मीटिंग के बाद आईसीसी ने कहा कि अगर फाइनल और सेमीफाइनल मैच टाई होता है तो सुपर ओवर तब तक जारी रहेगा, जब तक एक टीम दूसरी टीम से ज्यादा रन ना बना ले। ये नियम वनडे और टी20 में लागू होगा।


इस बार विश्व कप का फाइनल इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया था। फाइनल में मैच और सुपर ओवर दोनों टाई रहे थे। इसके बाद इंग्लैंड को बाउंड्री नियम के आधार पर विजेता करार दिया गया था।


सुपर ओवर का नियम रोमांचक, वनडे-टी20 में जारी रहेगा।


बोर्ड मीटिंग के बाद आईसीसी ने कहा- आईसीसी क्रिकेट कमेटी की अनुशंसा पर चीफ एग्जीक्यूटिव्स सहमत हो गए हैं। आईसीसी टूर्नामेंटों में फाइनल का फैसला करने के लिए सुपर ओवर का नियम जारी रहेगा। यह टी20 और वनडे मैचों में फाइनल का फैसला करने के लिए रोमांचक तरीका है और हम इसे बनाए रखेंगे।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

चेन्नई सुपर किंग्स ने ग्लीसन को टीम में शामिल किया

चेन्नई सुपर किंग्स ने ग्लीसन को टीम में शामिल किया  इकबाल अंसारी  चेन्नई। देश में इन दिनों आईपीएल की धूम मची हुई है। गत चैम्पियन चेन्नई सुपर...