शुक्रवार, 4 अक्तूबर 2019

7 माह से कैद युवती को छुड़ाया

बैकुंठपुर। जिला मुख्यालय बैकुंठपुर के ग्राम केनापारा के एक महिला को एक मकान में 7 महीने तक एक ही कमरे में बंद रखा जाता था। मामले की जानकारी देते हुए जूना पारा की महिला पुलिस वॉलिंटियर इंदिरा ने बताया कि यह महिला ग्राम बैकुंठपुर के जूना पारा की रहने वाली है। इसका नाम सूरज राजवाडे बताया जा रहा है। इसके पिता का देहांत हो चुका है और माता अपने परिवार से दूर रहती है। बताया जा रहा है कि महिला सूरज लगभग 24 साल की उम्र है। इसके अपने दो भाई इससे अलग रहते हैं। अपने घर में यह अकेले रहती थी वहां आसपास रहने वाले लोगों ने थाने में फोन कर पुलिस को महिला के घर में बंद होने की जानकारी दी सुचना मिलते ही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ पंकज शुक्ला महिला पुलिस को लेकर तत्काल मौके पर पहुंचे और घर का ताला तोड़कर उस महिला को बाहर निकाला। महिला डरी हुई और कमजोर हालत में पड़ी मिली। जिसे 108 के माध्यम से जिला अस्पताल लाया गया डॉक्टर के द्वारा जांच कर उसे तत्काल आईसीयू वार्ड में भर्ती कराया गया। पुलिस भी महिला के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त नहीं कर पाई है। पुलिस ने बताया कि महिला के और ठीक होने के बाद ही पूरी घटना का खुलासा हो पाएगा।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

मैच: केकेआर ने आरसीबी को 1 रन से हराया

मैच: केकेआर ने आरसीबी को 1 रन से हराया  मिनाक्षी लोढी कोलकाता। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 के मैच नंबर-36 में कोलकाता नाइट राइडर्स (के...