सोमवार, 21 अक्तूबर 2019

6 बजे तक 65 फीसदी मतदान दर्ज

विधानसभा चुनाव: महाराष्ट्र- हरियाणा में ईवीएम में कैद हुई उम्मीदवारों की किस्मत


नई दिल्ली! महाराष्ट्र और हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए मतदान पूरे हो गए हैं। दोनों राज्यों में वोटिंग सुबह सात बजे शुरू हो गई थी। बीजेपी और उसकी सहयोगी पार्टियां दोनों ही राज्यों में सत्ता बरकरार रखने के लिए प्रयासरत हैं वहीं विपक्षी दल सत्ता विरोधी लहर का लाभ उठाते हुए इसे अपने पक्ष में करने के प्रयास में है।


मतदान खत्म होने तक शाम 6 बजे तक महाराष्ट्र में कुल 60.05 प्रतिशत जबकि हरियाणा में 6 बजे तक 65 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। हालांकि यह आंकड़ा और बढ़ सकता है। हरियाणा में कुल 90 सीटें हैं और बीजेपी कांग्रेस दोनों ने सभी सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं।


साल 2014 के चुनाव में 47 सीटें जीत कर बीजेपी ने हरियाणा में पहली बार पूर्ण बहुमत की सरकार बनाई थी। वहीं 2014 में महाराष्ट्र में बीजेपी पूरे 15 साल बाद सरकार बनाने में कामयाब हुई थी। इस बार हरियाणा के चुनाव के लिए बीजेपी ने कश्मीर से धारा 370 को हटाए जाने और एनआरसी लाने को बड़ा मुद्दा बनाया था। उधर कांग्रेस ने आर्थिक मंदी, किसानों का कर्ज और बेरोजगारी को मुद्दा बनाया था!


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूपी: लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे अखिलेश

यूपी: लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे अखिलेश  संदीप मिश्र  लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे। इसके ...