गुरुवार, 12 सितंबर 2019

यूपी:19 सीएमओ सहित 66 के तबादले

स्वास्थ्य विभाग में 19 सीएमओ के तबादले,


लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा विभागों में पड़े हुए  अधिकारियों के संबंध में गंभीरता से विचार करते हुए तबादलों का सिलसिला शुरू कर दिया है। जिसके अंतर्गत  सबसे पहले स्वास्थ विभाग पर गाज गिरी है। लंबे समय से स्वास्थ विभाग के अधिकारी कुर्सी से चिपक कर बैठे हुए थे।  और साथ ही साथ भ्रष्टाचार को भी चरम सीमा पर ले गए थे। जिसके विरुद्ध राज्य सरकार ने फैसला लेते हुए 19 सीएमओ सहित 66 के तबादले कर दिए।


19 सीएमओ सहित 66 के तबादले
निदेशक और अपर निदेशक के तबादले
राम मनोहर लोहिया अस्पताल के डॉ नेगी का तबादला 
अब सिविल हॉस्पिटल के डायरेक्टर बने डॉ नेगी
डॉक्टर प्रभाकर राय का देवरिया तबादला
डॉक्टर राजेन्द्र कुमार का फिरोजाबाद तबादला
डॉक्टर कौशल किशोर सिंह का झांसी तबादला 
डॉक्टर रमेश चन्द्र पांडेय का मुरादाबाद तबादला
डॉक्टर पीके सिंह का सोनभद्र तबादला 
डॉक्टर जय सिंह राणा का श्रावस्ती तबादला
डॉक्टर मधु गैरोला गोंडा भेजे गए 
डॉक्टर-विजय कुमार यादव का बिजनौर तबादला
डॉ आनन्द ओझा का बाँदा तबादला
डॉ सुनील शर्मा बदायूं भेजे गए 
डॉ अनूप कुमार जौनपुर भेजे गए 
*डॉ दीपक सेठ फतेहपुर भेजे गए*
डॉ परवीन चोपड़ा चित्रकूट भेजे गए
डॉ सफल कुमार सहारनपुर भेजे गए
 डॉ आलोक पांडेय सिद्धार्थनगर भेजे गए
डॉ गिरीश चन्द्र नोउगाई का कुशीनगर तबादला
डॉ राम प्रताप सिंह का लखीमपुर खीरी हुआ तबादला 
डॉ राकेश कुमार ढल एटा भेजे गए 
डॉ वीर बहादुर ढाका संभल के CMO बनेे।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

चेन्नई सुपर किंग्स ने ग्लीसन को टीम में शामिल किया

चेन्नई सुपर किंग्स ने ग्लीसन को टीम में शामिल किया  इकबाल अंसारी  चेन्नई। देश में इन दिनों आईपीएल की धूम मची हुई है। गत चैम्पियन चेन्नई सुपर...