रविवार, 1 सितंबर 2019

उप-निरीक्षक ने कर्तव्यनिष्ठा का परिचय दिया

दरोगा जी ने बहादुरी ओर साहस का परिचय देते हुए एक युवक को गिरफ्तार किया।


बीच बाजार में पकड़े गए युवक के साथ हुई हाथापाई में कोई दरोगा जी की मदद को आगे नही आया।


साहरनपुर। गागलहेड़ी में ज्योति बा फुले चौक पर एसआई विपिन कुमार सादी वर्दी में एटीएम में पास खड़े थे। एटीएम में युवक पर शक होने पर एसआई विपिन कुमार ने जैसे ही उनसे पूछताछ की तो युवक ने हमला करते हुए हाथापाई शुरू कर दी। इस बीच लोग केवल मुखदर्शक ही बने रहे कोई मदद को आगे नही आया। प्रत्यक्ष दर्शियों ने बताया कि हाथापाई के दौरान एसआई विपिन कुमार की पिस्टल भी जमीन पर गिर गई थी। किसी ने उठाकर देने की जहमत तक नही समझी, न ही कोई मदद को आगे आया। एसआई विपिन कुमार ने बहादुरी ओर साहस का परिचय देते हुए युवक को पकड़े रखा कुछ देर बाद ड्यूटी पर तैनात  पीआरडी के जवान ने दरोगा जी की मदद की ओर थाने पर सूचना दी थाने से पुलिस पहुचने तक दो ने युवक को काबू किये रखा।
बताया जा रहा है  उक्त युवक एटीम पर धोका दड़ीकर लोगो के खातों से पैसे उड़ाने का कार्य करते थे। सादी वर्दी में होने की वजह से दरोगा जी को पहचान नही पाये ओर उल्टा उनसे उलझ गए।
जाबाज एसआई विपिन कुमार अकेले होने के बावजूद अपना मनोबल टूटने नही दिया और अपने से दुगने युवक को अपने काबू में किये रखा। सभी ने दरोगा जी साहस की तारीफ करते हुए सराहना की पुलिस इस प्रकरण की गहराई तक जांच में जुटी हुई है। लोगो की मानसिकता भी गजब है पुलिस सब की सहायता करती है। लेकिन पुलिस की मदद के लिए कोई आगे नही आया। पुलिस इस मामले की गहनता से जांच कर रही है जबकि दो लोग बताये जा रहे है एक मौके से फरार होना बताया गया।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूपी: गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदला

यूपी: गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदला  संदीप मिश्र  लखनऊ। यूपी में गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदल गया है। कक्षा एक से लेकर आठ तक के स्कू...