रविवार, 22 सितंबर 2019

फर्जी लाइसेंस प्रकरण में 12 गिरफ्तार

फर्जी शस्त्र लाइसेंस में पूर्व असलहा बाबू और सपा नेता गिरफ्तार
रिपोर्टर-रतन गुप्ता 
गोरखपुर। फर्जी शस्त्र लाइसेंस प्रकरण में पुलिस ने पूर्व असलहा बाबू विजय प्रकाश श्रीवास्तव और व्यापारी तथा सपा नेता मो. आजम को गिरफ्तार किया है। विजय प्रकश को पुलिस पहले से ही तलाश रही थी। जबकि एसआईटी की जांच में सपा नेता का नाम सामने आया था। सपा नेता मो. आजम ने न सिर्फ फर्जी लाइसेंस बनवाया था। बल्कि उस पर पिस्टल भी खरीद लिया था। पुलिस ने मो.आजम के पास से फर्जी लाइसेंस और पिस्टल बरामद कर लिया है। वहीं पूर्व असलहा बाबू ने अपने लिए फर्जी लाइसेंस बनवाया है हालांकि पुलिस अभी उनके पास से लाइसेंस या फिर असलहा नहीं बरामद कर पाई है।  पुलिस ने  शनिवार को दोनों को कोर्ट में पेश किया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।


शिकंजा
फर्जी लाइसेंस में अब तक 12 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है एसआईटी
पूर्व असलहा बाबू विजय प्रकाश ने अपना भी बनवाया था फर्जी लाइसेंस
व्यापारी व सपा नेता मो.आजम ने फर्जी लाइसेंस पर खरीदी है पिस्टल


 एसआईटी प्रभारी एएसपी/सीओ कैंट रोहन प्रमोद बोत्रे ने बताया कि फर्जी शस्त्र लाइसेंस के बारे में बनी टीम जांच में जुटी थी इस बीच फर्जी लाइसेंस गैंग से जुड़े कुछ लोगों की जानकारी मिली। पता चला कि वे शहर छोड़कर भाग रहे हैं। कैंट एसएसआई नवीन सिंह के नेतृत्व में चटेपुर चौकी प्रभारी मदन मोहन मिश्रा, इंजीनियरिंग कॉलेज चौकी प्रभारी मनीष कुमार यादव एवं अन्य पुलिस बल के साथ कार्मल रोड से कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला धमाल बड़ी मस्जिद निवासी मो. आजम पुत्र शाह आलम को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
तलाशी में उसके पास से फर्जी लाइसेंस और उस पर बना पिस्टल बरामद किया। इस बीच पुलिस टीम को वांछित चल रहे शाहपुर क्षेत्र के एस न्यू शाहपुर कॉलोनी निवासी पूर्व असलहा बाबू विजय प्रकाश श्रीवास्तव यातायात तिराहे से आगे धर्मशाला रोड पर मौजूद होने की सूचना मिली। पुलिस टीम तत्काल मौके पर पहुंच कर उसे गिरफ्तार कर ली। हालांकि पुलिस अभी उसके पास से फर्जी लाइसेंस और असलहा बरामद नहीं कर सकी है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूपी: गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदला

यूपी: गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदला  संदीप मिश्र  लखनऊ। यूपी में गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदल गया है। कक्षा एक से लेकर आठ तक के स्कू...