रविवार, 1 सितंबर 2019

पत्रकारों का अनिश्चितकालीन धरना जारी

शामली। रविवार को भी कलेक्ट्रेट कार्यालय पर शामली में  पुलिस द्वारा आए दिन हो रहे, पत्रकारों पर शोषण को लेकर शुक्रवार से पत्रकारों का अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन जारी है।


तीसरे दिन पत्रकारों के अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन में समर्थन  देने पहुंचे, शामली पूर्व विधायक पंकज मलिक व काग्रेस के जिलाध्यक्ष ओम प्रकाश तीसरे दिन भी पत्रकारों की मांगे ना पूरी होने पर पंकज मलिक बोले यह अपराधी नहीं है यह पत्रकार अगर  पत्रकार गलत है तो जेल भेज दीजिए अगर जनपद शामली की पुलिस गलत है तो एसपी शामली उन पर कार्यवाही करें। पंकज मलिक पूर्व विधायक शामली ने कांग्रेस पार्टी वह अपना संपूर्ण रूप से पत्रकारों के अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन को समर्थन किया है। जनपद शामली के पत्रकारों के


अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन की अध्यक्षता महराब चौधरी अध्यक्ष प्रेस क्लब कैराना (रज़ि0) ने की तथा मंच का कुशल संचालन रवि जागरण द्वारा किया गया। इस मौके पर
एम इकबाल हसन पत्रकार कैराना (रजि0), गुलवेज सिद्दीकी सचिन प्रेस क्लब कैराना (रजि0) के लावा पंकज मलिक, सागर कोशिक, विजय शर्मा, सचिन शर्मा, नीरज सैनी, संजय वर्मा, सरफराज अली, सालिम रहमानी, अजय बाबरा, अमित मोहन गुप्ता, बिजेंद्र गौतम, दीपक शर्मा, राजेश राठौड़, नदीम चौहान, अनुराग शर्मा, इरशाद राना, अतुल सिंह, पप्पू राणा सहित सैकड़ों पत्रकार मौजूद रहे।


गुलवेज सिद्दीकी


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूपी: गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदला

यूपी: गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदला  संदीप मिश्र  लखनऊ। यूपी में गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदल गया है। कक्षा एक से लेकर आठ तक के स्कू...