गुरुवार, 5 सितंबर 2019

मंडलायुक्‍त ने किया औचक निरीक्षण

मंडलायुक्त ने शहर की साफ सफाई व्यवस्था का लिया जायजा अधिकारियों को किया निर्देशित


झकरकटी बस अड्डे का भी किया निरीक्षण ,साथ में नगर आयुक्त भी रहे मौजूद


कानपुर। मण्डलायुक्त द्वारा आज अपने औचक निरीक्षण में गुप्तार घाट, फूलबाग, अफीम कोठी, जी०टी० रोड, घण्टाघर, हैलट के पास में कूड़ाघर, इसके साथ ही उन्होने अतिक्रमण भी चेक किया साथ चल रहे। नगर आयुक्त सन्तोष कुमार शर्मा को निर्देशित किया कि यदि कूड़ाघर से 02 बार में कूड़ा न उठे तो पाँच बार में उठायें हैलट के पास बने रैन बसेरा में निरीक्षण के दौरान उन्होने निर्देशित किया। जब यहाँ केयरटेकर ही गायब है। तो सफाई कैसे हो अतः उसके विरूद्ध दण्डात्मक कार्यवाही करने के निर्देश नगर आयुक्त को दिये उन्होने कहा कि हर सूरत में हमें नगर को साफ रखना है। मेनहोल में जहाँ पर ढक्कन न हो वहाँ पर ढक्कन लगवाये जायें।


मण्डलायुक्त द्वारा झकरकटी बस अड्डे के निरीक्षण के दौरान यात्रियों के बैठने के स्थान पर लगे टीवी बन्द पाये गये प्लेटफार्म जगह-जगह टूटा मिला उसकी तत्काल मरम्मत कराने के निर्देश दिये गये पानी की टंकी के ऊपर पेड़ उग रहे है। तथा नलों से पानी बहता पाया गया निरीक्षण के दौरान मण्डलायुक्त ने पाया कि यात्री विश्राम कक्ष का एसी खराब है। उन्होने स्टेशन प्रबन्धक को को कड़े निर्देश दिये, पूर्व निरीक्षण में इन्ही कमियों के सम्बन्ध में निर्देश दिये गये थे। परन्तु कोई सुधार परिलक्षित नही हुआ। निर्देशों का पालन न किये जाने पर स्टेशन मैनेजर के विरूद्ध दण्डात्मक कार्यवाही की जायेगी।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूपी: गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदला

यूपी: गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदला  संदीप मिश्र  लखनऊ। यूपी में गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदल गया है। कक्षा एक से लेकर आठ तक के स्कू...