सोमवार, 16 सितंबर 2019

कोलकाता के शिव मंदिर के जैसा पंडाल

कोलकाता के शंकर मंदिर की तर्ज पर बन रहा पंडाल 


मोतिहारी। राजा बाजार दुर्गा पूजा समिति के द्वारा दुर्गा पूजा पंडाल व मूर्ति का निर्माण कार्य जोर-शोर से किया जा रहा है। मूर्ति व पंडाल श्रद्धालुओं के लिए आकर्षण का केन्द्र बना रहे इसे लेकर सभी तरह का इंतजाम किया जा रहा है। पहले दुर्गा पूजा राजा बाजार में बाबा सूर्य देव सिंह, मुन्ना गिरि, राजू अग्रवाल, डॉ. अजय कुमार, साधु शरण सिंह अधिवक्ता, श्यामबाबू सिंह, प्रभात सिंह, गिरधारी श्रीवास्तव सहित अन्य मुहल्लेवासियों के सहयोग से शुरू हुआ था। उसके बाद से पूजा स्थल जानकी मंदिर के पास लगातार समिति के सदस्यों के द्वारा दुर्गा पूजा की जा रही है। इस वर्ष यह पूजा समिति 25 वां वर्षगांठ मना रही है। उत्साहित पूजा समिति इस बार सिल्वर जुबली के रूप में विशेष तैयारी कर रही है।


आकर्षण का केन्द्र बना रहता है पूजा स्थल


शहरी क्षेत्र का यह पूजा पंडाल व दुर्गा माता के दर्शन को लेकर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ती है। पूजा समिति सदस्यों के अलावा पुलिस व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त रहती है। श्रद्धालु मां दुर्गा का दर्शन को लेकर काफी उत्सुक दिखते हैं। आकर्षण का केन्द्र पूजा समिति में इस बार सिल्वर जुबली को लेकर विशेष तौर पर मूविंग सिस्टम की व्यवस्था की गयी है। शहर से सटे बरियारपुर के राजू श्रीवास्तव के द्वारा शेर पर सवार मां दुर्गा की प्रतिमा बनायी जा रही है।


पंडाल की विशेषता-राजा बाजार स्थित दुर्गा पूजा समिति के द्वारा कोलकाता के कालीघाट शंकरजी के मंदिर की तर्ज पर पंडाल का निर्माण किया जा रहा है। बंडिल कोलकाता के कारीगर समीर दास के द्वारा पंडाल का निर्माण किया जा रहा है।समिति इस बार अपना 25 वां वर्षगांठ मना रही है। इसे लेकर समिति सदस्य काफी उत्साहित हैं। समिति द्वारा भक्तों के लिए विशेष व्यवस्था की जा रही है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

कुएं में मिला नवजात शिशु का शव, मचा हड़कंप

कुएं में मिला नवजात शिशु का शव, मचा हड़कंप  दुष्यंत टीकम  जशपुर/पत्थलगांव। जशपुर जिले के एक गांव में कुएं में नवजात शिशु का शव मिला है। इससे...