रविवार, 22 सितंबर 2019

गंगा की लहरों में समाई पांच जिंदगी

गंगा की लहरों में समाई पांच जिंदगियां, किशोरियों को बचाने में युवक भी डूबा


आगरा। खुशियां और उत्साह अचानक मातम में बदल गया। जैसे किसी की नजर सी लग गई हो। गंगा में डूबी पांच जिंदगियों को बचाने का प्रयास तो एक बहादुर युवक ने किया लेकिन एक को किनारे तक पहुंचा कर चार किशोरियों समेत खुद भी डूब गया। यह दर्दनाक हादसा हुआ कासगंज के लहरा घाट पर।


रविवार को कासगंज के कादरबाड़ी निवासी राजेन्द्र पुत्र हीरालाल ने सेकेंड हैंड ट्रैक्टर खरीदा था। ट्रैक्टर खरीदने की खुशी में परिवारीजन मोहल्ले और पड़ोस के लोगों सहित करीब 50 महिलाएं, पुरुष, बच्चे लहरा घाट पर स्नान करने गए थे। नहाते समय छह किशोरियां गहरे पानी की ओर चली गईं और डूबने लगीं। चीख- पुकार सुनकर घाट के किनारे स्नान कर रहे हरिओम पुत्र जद्दू उम्र 20 वर्ष ने किशोरियों को बचाने के लिए गंगा में छलांग लगा दी।
जिंदगी और मौत के बीच फंसी किशोरी रूबी पुत्री झब्बू उम्र 15 वर्ष को सकुशल किनारे तक पहुंचा दिया। हरिओम ने फिर अन्य किशोरियों को बचाने के लिए दूसरी छलांग लगाई लेकिन इस प्रयास में युवक खुद ही डूब गया। गंगा में डूबने वाली ममता पुत्री सुरेश उम्र 17 वर्ष, प्रीति पुत्री पप्पू उम्र 18 वर्ष, रूपा पुत्री जग्गू उम्र 17 वर्ष, पूजा पुत्री दुलारे उम्र 18 वर्ष गंगा में डूब गई। किशोरियों के गंगा में डूबते ही परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना मिलते ही मौके पर कोतवाली प्रभारी रिपुदमन सिंह मौके पर पहुंच गए। पुलिस और परिजन डूबे युवक और किशोरियों को तलाश कराने में जुटे हुए हैं।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूपी: गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदला

यूपी: गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदला  संदीप मिश्र  लखनऊ। यूपी में गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदल गया है। कक्षा एक से लेकर आठ तक के स्कू...