गुरुवार, 5 सितंबर 2019

चोरी कर दुकान में लगाई आग

दुकान में चोरी कर चोरों ने ही आग लगाकर गुमराह करने का किया प्रयास ।


मीरजापुर। बीती रात एक दुकान में चोरों ने दुकान में चोरी की घटना को अंजाम देने के पश्चात ध्यान भटकाने के लिए दुकान में आग लगा दी, जिसके चलते दुकान की समस्त वस्तुएं पूरी तरह जलकर राख हो गई । प्राप्त जानकारी के अनुसार स्थानीय कोतवाली के अंतर्गत पक्काघाट क्षेत्र में स्थित मुन्नू काजी के दुकान को किराए पर लेकर महिलाओं के श्रृंगार सम्बंधित वस्तुओं की दुकान चलाने वाले राज मोदनवाल के अनुसार बीती रात करीब एक से दो बजे के करीब दुकान धू-धू कर जलने की जानकारी आसपास के लोगों द्वारा मिली। सौ नम्बर पर व फ़ायर बिग्रेड को सूचना दी गई। कुछ समय पश्चात दमकल द्वारा जबतक आग पर काबू पाया जाता तबतक बहुत देर हो चुकी थी। दुकान और दुकान का सामान पूरी तरह आगजनी से नष्ट हो चुका था। आसपास के सूत्रों के आधार पर जानकारी मिली कि दो व्यक्तियों को यहाँ से कुछ सामान ले जाते देखा गया है। इसी आधार पर पुलिस और स्थानीयों ने जाकर हीरो मिश्र पुत्र अजय मिश्र निवासी बाबू घाट को चोरी की सामग्रियों के साथ उसके निज निवास से पकड़ कर कोतवाली लाया गया। जहाँ विभिन्न धाराओं में मुक़दमा पंजीकृत कर लिया गया। दूसरे व्यक्ति की तलाश की जा रही है। फ़िलहाल उसकी भी पहचान की जा चुकी है। दोनों अभियुक्त हेरोइन के नशेड़ी है। स्थानीयों के अनुसार आजकल नशेड़ियों का आतंक रात्रि कालीन में कुछ ज्यादा ही है। रात्रि में दूर दराज से आनेवाले श्रद्धालुओं को भी अक्सर इनलोगों द्वारा काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है । इतने बड़े पैमाने पर हेरोइन का धंधा इस पावन क्षेत्र में इतनी आसानी से कैसे फलीभूत है । इस बिंदु पर पुलिस पर भी सवालिया निशान खड़े हो जाते है । कभी कभी दबाव महसूस होने पर पुलिस द्वारा किसी छोटे बिक्रेता को जेल भेज दिया जाता है । मुख्य कारोबारीयों पर पुलिस की कार्यवाई नही हो पाती । नगर विधायक ने भी एक अखबार में दिए गए बयान में इसका विरोध प्रदर्शित कर चुके है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया  अखिलेश पांडेय  वारसॉ। अक्सर लोग अपने प्यार का इजहार किसी खास जगह पर करने का सोचते हैं। ताकि वो पल ज...