शनिवार, 28 सितंबर 2019

आकाशीय बिजली से 10 झुलसे,2 की मौत

सवांददाता-कासिम खाँन


बाँदा। बबेरू कोतवाली क्षेत्र के एक गांव पर आकाशीय बिजली गिरने से 10 लोग झुलस गए । जिसमें दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। 8 लोग गंभीर रूप से झुलस गए, जिनको डायल हंड्रेड व कोतवाली पुलिस ने सभी झुलसे हुए लोगों को बबेरु सीएचसी पर भर्ती कराया। जहां पर डाक्टरों ने देखते ही दो को मृत घोषित कर दिया। तथा पांच की हालत खराब होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया।


आपको बता दें पूरा मामला बबेरु कोतवाली क्षेत्र के बुढ़ौली गांव के पास का है। जहां पर तेज बारिश के चलते लोग यात्री शेड के नीचे बैठ गए। तभी अचानक आकाशीय बिजली गिरी , जिसमें 10 लोग बुरी तरह से झुलस गए। जिसमें एक युवक व एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलने पर मौके पर डायल हंड्रेड व कोतवाली पुलिस पहुंचकर अपनी गाड़ी पर लेकर बबेरु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया। जहां पर डाक्टरों ने रवि कुमार पुत्र अरविन्द उम्र 18 वर्ष निवासी दतौरा व केसनिया पत्नी राजाराम उम्र 60 वर्ष निवासी परसौली को देखते ही मृत घोषित कर दिया औऱ 5 लोगों की हालत खराब होने पर डाक्टरों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। मृतक रवि कुमार के चाचा ने बताया कि, रवि अपने भाई जीतू के साथ पुणे महाराष्ट्र से मजदूरी कर वापस आ रहा था। तभी यह गांव के पास हादसा हो गया ।जिसमें रवि की मौत हो गई हैं।
वहीं अस्पताल परिसर पर पुलिस क्षेत्राधिकारी कुलदीप सिंह वा बबेरु उपजिलाधिकारी महेंद्र प्रताप सिंह मौके पर पहुंचकर सभी के नाम लिखकर और शासन द्वारा आर्थिक मदद दिलाने का भरोसा दिया।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

कुएं में मिला नवजात शिशु का शव, मचा हड़कंप

कुएं में मिला नवजात शिशु का शव, मचा हड़कंप  दुष्यंत टीकम  जशपुर/पत्थलगांव। जशपुर जिले के एक गांव में कुएं में नवजात शिशु का शव मिला है। इससे...