रविवार, 8 सितंबर 2019

आकाशीय बिजली की चपेट, दो की मौत

कवर्धा। आकाशीय बिजली की चपेट में आने से दो मासूमों की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि घर के आंगन में खेलते वक्त वे आकाशीय बिजली के चपेट में आ गए। उसके बाद इलाज के लिए उन्हें अस्पताल ले जाया गया लेकिन डॉक्टरों उन्हें मृत घोषित कर दिया। मासूम का नाम निशांत मेरावी और संध्या बताया जा रहा है। मामला रेंगाखार थाना अंतर्गत सरईपतेरा गांव की है।


जानकारी के अनुसार सरईपतेरा गांव में बारिश के दौरान जोरदार बिजली कड़कने लगी, जिसकी चपेट में दो मासूम आ गये। जिस वक्त बिजली कड़की मासूम  घर के आंगन में खेल रहे थे। दोनों बच्चे स्कूल से लौटने के बाद घर में खेल रहे थे। परिजनों ने जैसे ही उन्हें देखा तुरंत एम्बुलेंस से लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लोहारा ले गए। जब तक डॉक्टरों ने उन्हें देखा तब तक दोनों बच्चों की मौत हो चुकी थी। 


उधर पिछले कुछ दिनों हो लगातार हो रही मूसलाधर बारिश की वजह से नदी नाले उफान पर है। जिसके चलते जिलों में तो बाढ़ की स्थिति बनी हुई है। प्रशासन में स्थिति को देखते हुए अलर्ट जारी किया हुआ है। बारिश की वजह से ग्रामीणों अंचलों काफी बुरी स्थिति बनी हुई है।  वनांचल के महली गांव में खेत से काम करके लौट रही एक बुजूर्ग महिला पांचों बाई पैर फिसलने के ​कारण नाले में बह गई। जिसके बाद नाले में बही बुजूर्ग की लाश झाड़ियों में फंसी मिली।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया  अखिलेश पांडेय  वारसॉ। अक्सर लोग अपने प्यार का इजहार किसी खास जगह पर करने का सोचते हैं। ताकि वो पल ज...