बुधवार, 21 अगस्त 2019

विद्युत विभाग की लापरवाही ने ली एक जान

बिजली विभाग की लापरवाही से एक व्यक्ति की मौत


रिपोर्ट-सन्तोष कुमार पान्डेय


कौशाम्बी। जिले में बिजली विभाग की लापरवाही के चलते एक व्यक्ति की करेंट की चपेट में आ जाने के चलते मौत हो गई।यह हादसा मंगलवार को रात लगभग 11 से 12बजे का है ।जब सब स्टेशन शाहपुर पर तैनात किसी कर्मचारी द्वारा बुला कर कहने पर दस्सू पुत्र राम भरोसे उर्म 20 वर्ष निवासी गौरा तफारीक महेवाघाट की तरफ जाने वाली हाईवोल्टेज तार को बनाने के लिए बैरागीपुर के पास विद्युत पोल पर चढ़कर काम कर रहा था ,उसी दौरान आपसी खुन्नस में लाइन किसी ने चालू कर दी। जिससे दस्सू हाईवोल्टेज तार मे चिपक कर मौके पे ही मौत हो गई ।जिससे पूरे परिवार मे कोहराम मचा हुआ है।परिवार वालों द्वारा थाना महेवाघाट मे प्रार्थना पत्र दिया गया है ।


सूत्रों कि माने तो पाॅवर हाउस शाहपुर के कर्मचारियो द्वारा अक्सर ही जेई की जानकारी पर कही भी लाइट खराब होने पर दस्सू को बुला कर बन वाते थे। दस्सू हिनौता के एक टेंट हाउस मे काम करता था। जिससे अपने परिवार का भरण पोषण करता था।दस्सू की मौत से परिवार भुखमरी की कगार पर हो गया है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूपी: लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे अखिलेश

यूपी: लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे अखिलेश  संदीप मिश्र  लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे। इसके ...