बुधवार, 14 अगस्त 2019

स्वतंत्रता दिवस:मुशायरा-कवि सम्मेलन

स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर मुशायरा एवं कवि सम्मेलन -
लखनऊ। जिलाधिकारी श्री कौशल राज शर्मा ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर 14 अगस्त को यशपाल सभागार हिन्दी संस्थान हजरतगंज, लखनऊ में सायंकाल 04ः00 बजे से सांय 08ः00 बजे तक कवि सम्मेलन एवं मुशायरे का आयोजन किया जायेगा।
इस अवसर पर मुशायरे एवं कवि सम्मेलन में भाग लेने वाले एवं सम्मानित किये जाने वाले शायरों एवं कवियों की सूची-
शायरों के नाम- श्री हसन काजमी, श्री सुहैल काकोरवी।
कवियों के नाम- सुश्री प्रियंका राय ”ओमनान्दनी”, श्री द्विवेश द्विवेदी ”द्वेवेश”।
विशेष सम्मान-  श्री सै0 विकार रिजवी वरिष्ठ पत्रकार अवधनामा।
अन्य सम्मानित शायर/कवियों के नाम- श्री रंगनाथ मिश्र ”सत्य”, चरन सिंह ”बशर”, रफत शाहिदा सिद्दीकी, मनीष शुक्ला, मो0 अली0 ”साहिल”, डा0 हारून रशीद, मुकुलज महान, डा0 शिव मंगल सिंह ”मंगल”, वारिस अली ”वाहिद”, शकील गयावी, सुहेल काकोरवी, हसन काजमी, सुश्री प्रियंका ”ओमनन्दनी”, श्री देवेश द्विवेदी ”देवेश”, सै0 वकार रिजवी, डा0 सुल्तान शाकिर हाशमी।
उप नियंत्रक नागरिक सुरक्षा श्री जय राज तोमर ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देशों के अनुपालन में दिनांक 15 अगस्‍त को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर विगत वर्षों की भांति ध्वजारोहण के लिये नागरिक सुरक्षा के सभी 14 प्रखडों में हैण्ड सायरन ध्वनित किये जाना है। यह सायरन प्रातः 7ः59 बजे से 08ः00 बजे तक क्लियर ध्वनि में बजाये जायेंगे। उन्होने ने बताया कि सायरन ध्वनित करने का स्थान नक्खास चैराहा, गाड़ी अड्डा चैराहा सआदतगंज, पुलिस चैकी बाजार खाला, डी ब्लाक चैराहा राजाजी पुरम, लोक भवन/विधान सभा के सामने, अमीनाबाद तिराहा पोस्ट आॅफिस के सामने, आलमबाग चैराहा, पावर हाऊस चैराहा हिन्दनगर, गोल मार्केट चैराहा महानगर, कोठी उमराव हसनगंज, विकास नगर, पत्रकारपुरम चैराहा, मुंशी पुलिया चैराहा, फायर स्टेशन, छठामील चक्रपुरवा नगर बीकेटी है।
उन्होने बताया कि इन हैण्ड सायरनों को समय से बजवाने का दायित्व प्रखण्ड के डिवीजन वार्डेन का होगा। जो किसी जिम्मेदार वार्डेन को भेजकर दिनांक 14 अगस्‍त तक नागरिक सुरक्षा भण्डार से प्राप्त करेंगे तथा सम्बन्धित के नाम एवं मोबाइल नम्बर की सूचना प्रस्तुत करेंगे।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया  अखिलेश पांडेय  वारसॉ। अक्सर लोग अपने प्यार का इजहार किसी खास जगह पर करने का सोचते हैं। ताकि वो पल ज...