मंगलवार, 6 अगस्त 2019

स्कूल बस टकराई,डेढ़ दर्जन छात्र घायल

विक्रम सिंह यादव
मेरठ । सरधना क्षेत्र में मेरठ करनाल हाइवे पर एक पब्लिक स्कूल की बस ट्रक से टकरा गई। हादसे में दर्जनभर बच्‍चे घायल हो गए। बस के ब्रेक फेल होने के कारण यह हादसा हुआ। घायल बच्‍चों को नर्सिंग होम भर्ती कराया गया। हादसे की सूचना मिलने पर बच्‍चों के परिजन भी नर्सिंग होम पहुंच गए।मेरठ करनाल हाइवे पर कदम पब्लिक स्कूल की बस भूनी चौराहे के निकट खड़े ट्रक से टकरा गई। हादसे में दर्जनभर बच्चे घायल हो गए। बताया जा रहा है कि बस के ब्रेक फेल होने के बावजूद भी चालक बस चलाता रहा, जिसकी वजह से हादसा हुआ। हादसे में बस में सवार दर्जनभर बच्चों को चोट आई, जिन्‍हें उपचार के लिए सरधना के ईश्वर नर्सिंग होम ले जाया गया। उपचार के बाद सभी बच्चों को उनके घरों को भेज दिया गया। हादसे की सूचना पर बच्चों के परिजनों में हड़कंप मच गया और परिजन नर्सिंग होम पहुंच गए। बस में सरधना के बपारसी व बागपत के सिरोरा गांव के बच्चे सवार थे।बता दें कि कुछ दिन पहले भी कदम पब्लिक स्कूल की बस दुघर्टनाग्रस्त हो गयी थी। उस हादसे में भी डेढ़ दर्जन बच्चे घायल हुए थे। बस में सवार बच्चों ने बताया कि बस के ब्रेक काफी देर पहले फेल हो गए थे। इसी वजह से बस गोटका इंटर कॉलेज के पास भी किसी दूसरी बस से टकराते-टकराते बच गयी थी। उस हादसे से भी बस का ड्राइवर नहीं माना और बस को इसी तरह चलाता रहा। घटना की जानकारी के बाद स्कूल के प्रबंधक संजीव चौधरी भी नर्सिंग होम पहुंचे और घायल बच्चों का हाल जाना।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

कप्तान तेंदुलकर ने सोलर प्लांट का शुभारंभ किया

कप्तान तेंदुलकर ने सोलर प्लांट का शुभारंभ किया पंकज कपूर  रुद्रपुर। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और भारत रत्न से सम्मानित सचिन तेंदुलक...