मंगलवार, 20 अगस्त 2019

शेहला पर हिंसा भड़काने का आरोप,केस दर्ज

जेएनयू की पूर्व छात्रा शेहला रशीद पर कश्मीर में हिंसा भड़काने का आरोप, केस दर्ज


नई दिल्ली। जवाहर लाल नेहरू की पूर्व छात्रा शेहला रशीद के खिलाफ कश्मीर में हिंसा भड़काने की कोशिश और राष्ट्रदोह का मामला दर्ज किया गया है। सुप्रीम कोर्ट के वकील अलख आलोक श्रीवास्तव ने शेहला रशीद के खिलाफ एक आपराधिक मामला दर्ज करवाया है।


भारतीय सेना और भारत सरकार पर आपत्तिजनक आरोप लगाने और फर्जी खबर फैलाने के आरोप में शहेला की गिरफ्तारी की मांग की जा रही है। आलोक श्रीवास्तव ने शेहला के द्वारा किए गए ट्वीट के आधार पर सोमवार को उसके खिलाफ केस दर्ज करवाया। इस केस को अब स्पेशल सेल को ट्रांसफर कर लिया गया है। आपको बता दें कि शेहला पर भारतीय सेना की छवि को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर धूमिल करने का आरोप लगा है। शिकायतकर्ता ने शेहला पर आरोप लगाया है कि वो भारत को वैश्विक स्तर पर नीचा दिखाने की कोशिश कर रही है।गौरतलब है कि रविवार को शेहला रशीद ने कश्मीर को लेकर कई ट्वीट किए। इन ट्वीट में शेहला ने आरोप लगाया कि भारतीय सेना कश्मीर में लोगों को परेशान कर रही है। उन्होंने दावा किया कि कश्मीर में हालात बेहद खराब है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

चेन्नई सुपर किंग्स ने ग्लीसन को टीम में शामिल किया

चेन्नई सुपर किंग्स ने ग्लीसन को टीम में शामिल किया  इकबाल अंसारी  चेन्नई। देश में इन दिनों आईपीएल की धूम मची हुई है। गत चैम्पियन चेन्नई सुपर...