गुरुवार, 22 अगस्त 2019

संस्था:महिला सशक्तिकरण हेतु कार्यक्रम

गोपीचंद सैनी


बागपत-बडौत। मन्नीराम जूनियर हाईस्कूल ग्राम कोताना, बागपत में कल्याण भारती सेवा संस्थान तत्वावधान में महिला सशक्तिकरण हेतु सामाजिक जागरूकता पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। क्रार्यक्रम में संस्थान के समूहों में उत्तम समूह कार्य करने वाली सोमवती सैनी, आरती सैनी, रीता, जयबति, ज्योति, नेमवती को पुरस्कृत किया गया।कार्यक्रम का संचालन करते हुये संस्थान के पर्वेक्षक प्रेमचन्द सैनी ने महिलाओं की समस्याओं को सुना और संस्थान के प्रबन्ध निदेशक गोपी चन्द सैनी ने कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए समस्‍या निवारण हेतु सुझाव दिये। संस्थान की ओर से आवश्यक सहायता का आस्वासन दिया। कार्यक्रम में उपस्थित सदस्य गण- नीतू, ललिता, मितलेश, अनिता, ममता, मुनेश, प्रतिक्षा, शकुंतला, सुजाता आदि अन्य महिलायें उपस्थित रही।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

चेन्नई सुपर किंग्स ने ग्लीसन को टीम में शामिल किया

चेन्नई सुपर किंग्स ने ग्लीसन को टीम में शामिल किया  इकबाल अंसारी  चेन्नई। देश में इन दिनों आईपीएल की धूम मची हुई है। गत चैम्पियन चेन्नई सुपर...