मंगलवार, 6 अगस्त 2019

रेलवे के भ्रष्टाचार की जांच होनी चाहिए

उत्तर मध्य रेलवे जोन में चीफ मेट्रन'मेट्रन' नर्सिंग सिस्टर की वीयरता सूची में व्याप्त भ्रष्टाचार


प्रयागराज । उत्तर मध्य रेलवे जोन के रेल प्रबंधक मण्डल झाँसी, आगरा, प्रयागराज और कानपुर आदि रेलवे मण्डल चिकित्सालयो में कार्यरत चीफ मेट्रन,मेट्रन नर्सिंग सिस्टर स्टाफ की वरीयता पदौन्नति सूची में पिछले दस वर्षों से भृष्ठाचार किया जा रहा है।
सूत्रों के अनुसार मुख्य केंद्र कार्मिक विभाग अधिकारी एव ओएस लम्बी रकम लेकर स्टाफ की पदौन्नति एव वरीयता को पिछले दस वर्षों से रेल कर्मचारियों को हानि पहुंचाई गयी है।इन कर्मचारियों ने स्वयं के माध्यम से एव यूनियन के माध्यम से डिवीजन एव मुख्यालय अधिकारियों को प्रार्थना पत्र दिया। लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नही की गयी।इसको रेलवे समाचार ने गम्भीरता से संज्ञान में लिया।उदहारण अनुसार श्रीमति सुबोध शुक्ला' रशिमसिंह'निशि प्रभा आदि का मामला काफी गम्भीर है। इसकी सतर्कता विभाग द्वारा जांच करवाएं जाने की आवाश्यकता है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

कप्तान तेंदुलकर ने सोलर प्लांट का शुभारंभ किया

कप्तान तेंदुलकर ने सोलर प्लांट का शुभारंभ किया पंकज कपूर  रुद्रपुर। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और भारत रत्न से सम्मानित सचिन तेंदुलक...