बुधवार, 21 अगस्त 2019

राजनाथ-गडकरी ने लिए कई अहम फैसले

अजय सैनी


दिल्ली- रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने कई प्रस्तावों को मंजूरी दी , सेना मुख्यालय के पुनर्गठन के प्रस्तावों को मंज़ूरी, विस्तृत आंतरिक अध्ययन के आधार पर दी गई, इस मंज़ूरी के बाद स्वतंत्र सतर्कता प्रोकोष्ठ शुरू होगा, थलसेना प्रमुख के तहत शुरू कर दिया जाएगा, ADG सतर्कता को सीधे सेना प्रमुख के मातहत रखा जाएगा, इसमें कर्नल स्तर के तीन अधिकारी होंगे।


दिल्ली- केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का बयान, सड़क दुर्घटना से परिवार का नुकसान होता है, हमने संशोधन विधयेक में प्रावधान किया है, नेशनल ट्रान्सपोर्ट पॉलिसी देश की जरूरत है, कानून का पालन जीवन रक्षा के लिए जरूरी है, चालान के जरिए धन इकट्ठा करने का नहीं है, नए मोटर अधिनियम में काम किया , 63 प्रावधानों के ऊपर हमने काम किया है, 14 हज़ार करोड़ का एक प्लान हमने बनाया है, हॉर्न देकर रेड लाइट पार, करने वालों पर चालान, वीआईपी गाड़ियों का भी होगा चालान , हम जनजागरण अभियान चलाएंगे , टोल के सारे कैश लेन 1 दिसंबर से होंगे बंद, टोल के लिए फ़ास्ट टेक लेना अनिवार्य है।


दिल्ली- अयोध्या मामले में SC में सुनवाई जारी , रामलला के वकील वैद्यनाथन ने कहा , एक मंदिर हमेशा मंदिर ही रहता है-वकील, संपत्ति को आप ट्रांसफर नहीं कर सकते हैं, मूर्ति किसी की संपत्ति नहीं है, मूर्ति ही, देवता हैं, अयोध्या मामले में जस्टिस बोबडे ने कहा , आपके तर्क तो इस प्रकार हैं- जस्टिस बोबडे, की मूर्ति के स्वामित्व वाली संपत्ति अभेद है, अन्य व्यक्ति जो संपत्ति पर दावा करता है, वह इसे कब्जे में नहीं रख सकता है, ऐसे में संपत्ति ट्रासफंर वाली चीज नहीं है।


दिल्ली- महिला कांग्रेस के नेताओं ने सोनिया ने की मुलाकात ,सोनिया गांधी और राहुल गांधी ने किया मुलाकात ., सोनिया गांधी के आवास 10 जनपथ पर हुई मुलाकात, महिला कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष के नेतृत्व में मुलाकात।


दिल्ली- चिदंबरम मामलं में ईडी सूत्रों के हवाले से खबर , उनकी टीम ने चिदंबरम के ड्राइवर से पूछताछ की , ड्राइवर ने बताया की सर उन्हे छोड़कर चले गए थे, चिदम्बरम की लास्ट लोकेशन लोधी रोड की थी , घर के अलावा कई जगहों पर उन्हें सर्च किया गया , लेकिन अभी कुछ पता नहीं चला है-सूत्र


लखनऊ- अकाउंटेंट सोनी के आत्महत्या का मामला, आत्महत्या के मामले में दाखिल हुए चार्जशीट, आलमबाग पुलिस ने दाखिल की चार्जशीट, रेलवे के 6 अफसरों पर उकसाने के आरोप , DRM ऑफिस में तैनात, SHO आदित्य शुक्ला, सोमेश मित्तल, आकाश कुमार,करुणेश पर आरोप, विवेक,अवधेश के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल , सभी के खिलाफ पुलिस ने दाखिल किया आरोप पत्र, आत्महत्या मामले में घर वालों ने लागये थे आरोप।


प्रतापगढ़- पुलिस की बड़ी लापरवाही आई सामने, थाने के लॉकअप से अभियुक्त फरार, अभियुक्त के फरार होने से विभाग में हड़कंप, अभियुक्त की तलाश में जुटी पुलिस, पुलिसिया कार्यशैली पर उठ रहे सवाल, कंधई थाने के ल़ॉकअप से अभियुक्त फरारी।


प्रतापगढ़- पत्रकारों के उत्पीड़न मामलों में संवेदनहीन पुलिस, उत्पीड़न के शिकार पत्रकारों की सुनवाई नहीं, कोहड़ौर में पत्रकारों का बदमाशों ने किया पीछा , नगर कोतवाली के कस्बे में जमीन पर कब्जा, पत्रकार की जमीन पर दबंगों ने किया कब्जा, पट्टी कोतवाली में पत्रकार पर जानलेवा हमला।


प्रयागराज- सांसद आज़म खान के निर्वाचन को चुनौती, इलाहाबाद हाईकोर्ट में अर्जी पर सुनवाई आज, बीजेपी नेता जयाप्रदा की तरफ से अर्जी दाखिल, लोकसभा चुनाव में महिलाओं पर अभद्र टिप्पणी, वकील के रुप में अमर सिंह लड़ रहे हैं केस।


प्रयागराज- संगम में जलस्तर बढ़ने का सिलसिला जारी, बेतवा,केन नदी पर बने बांधों से छोड़ा गया पानी, कोटा से चंबल नदी का पानी आने से स्थिति गंभीर, जल्द डेंजर लेवल तक पहुंच सकता है पानी, जलस्तर को लेकर प्रशासन ने अलर्ट घोषित किया, जिले में स्थापित 99 बाढ़ चौकियां अलर्ट मोड में, कई निचले इलाकों को खाली कराने का काम शुरू, गंगा पार के कई गांवों का शहर से सम्पर्क कटा।


आगरा- आगरा में पुलिस थाने भी नहीं है महफूज, चोर ने पुलिस थाने में ही किए हाथ साफ, थाने में पड़े कबाड़ के सामान को किया चोरी, सामान ले जाते चोर को पुलिस ने पकड़ा, चोर को पकड़ने का वीडियो हुआ वायरल, फतेहाबाद में पड़े सामान पर हाथ साफ किया।


गोंडा- जिला अस्पताल में नियुक्ति को लेकर घोटाला, आउटसोर्सिंग कंपनी के साथ मिलकर घोटाला, स्वीकृत से डेढ़ गुना चतुर्थ श्रेणी कर्मी कर रहे काम, अस्पताल के सीएमएस, मैट्रन भूमिका संदिग्ध, विशेष सचिव के आदेशों का हो रहा खुला उल्लंघन, विशेष सचिव ने किया था जिला अस्पताल का दौरा।


झांसी- पुलिस कर्मियों ने पुलिस कैप का अपमान किया, कचरे के साथ झाड़ी में फेंका पुलिस का कैप, बोतलों के साथ कैप को झाड़ी में फेंक दिया , वीडियो बनते देख कैप उठाकर गाड़ी में रखा, नवाबाद पुलिस की गाड़ी से फेंका गया कैप, एसएसपी कार्यालय के पास झाड़ी में फेंका कैप।


ग्रेटर नोएडा- कलेक्ट्रेट में कर्मचारियों का धरना प्रदर्शन, 24 सूत्रीय मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन, कलेक्ट्रेट कर्मचारी तालाबंदी कर हड़ताल पर, मांग पूरी न होने के चलते धरने पर बैठे।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया  अखिलेश पांडेय  वारसॉ। अक्सर लोग अपने प्यार का इजहार किसी खास जगह पर करने का सोचते हैं। ताकि वो पल ज...