मंगलवार, 6 अगस्त 2019

'प्रकाश उत्सव यात्रा' का भव्य स्वागत

शामली,झिंझाना। करनाल रोड स्थित बाबा बुड्ढा साहिब गुरुद्वारे पर सिख समुदाय ने "प्रकाशोत्सव यात्रा " के पंच प्यादों का जोरदार स्वागत किया ।
उत्तराखंड के हल्दौर से चलकर करनाल  जाने वाली प्रकाश उत्सव यात्रा के पंच प्यादों का स्थानीय गुरुद्वारे पर भव्य रूप से स्वागत किया गया। अनुयायियों ने सरोपे और फूल मालाओ से ग्रंथियों का जोरदार स्वागत किया ,और बाबा गुरु नानक देव का गुणगान किया । लगभग आधा घंटा तक चले स्वागत समारोह के बाद यह यात्रा करनाल की ओर रवाना हो गई । गुरुद्वारे में बडे लंगर का आयोजन भी किया गया ।
गौरतलब हो कि गुरु नानक देव जी के 550 वें प्रकाश दिवस को समर्पित "प्रकाशोत्सव यात्रा"  की शुरुआत बिजनौर जिले के गुरु नानक साहिब  हलदौर से 4 अगस्त 2019 को हुई थी । जो आज सोमवार को करनाल हाईवे पर गाड़ी वाला चौक के समीप स्थित गुरुद्वारे पर पहुंची । जहां पर पहले से ही भारी संख्या में मौजूद सिख समुदाय के लोगों ने "प्रकाशोत्सव यात्रा" का सरोपे डालकर तथा फूल  मालाओं से स्वागत किया । यह यात्रा हरियाणा - पंजाब के रास्ते 16 अगस्त 2019 को कर्नाटक के नानक झीरा साहिब बिंदर पहुंच कर सम्पन्न होगी।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

कुएं में मिला नवजात शिशु का शव, मचा हड़कंप

कुएं में मिला नवजात शिशु का शव, मचा हड़कंप  दुष्यंत टीकम  जशपुर/पत्थलगांव। जशपुर जिले के एक गांव में कुएं में नवजात शिशु का शव मिला है। इससे...