बुधवार, 21 अगस्त 2019

'नव-दंपति' ने फांसी लगाकर की खुदकुशी

डब्बू ठाकुर


कोटा। एक नवदंपती ने मंगलवार को फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। दोनों घर से इलाज कराने के नाम से निकले थे। मृतक ने अपने भाई को खुदकुशी करने की जानकारी दी थी। परिजन रोक पाते उससे पहले की दोनों ने मौत को गले लगा लिया। घटना कोटा थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत लिटिया की है। मौत के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है। परिजन के मुताबिक नारायण साहू पिता जोहन साहू (25), बबिता साहू सुबह 10 बजे दोनों इलाज कराने के नाम से कोटा आय हुए थे। लेकिन दोपहर तक वे घर नहीं पहुंचे। उसके बाद परिजनों ने खोजबीन शुरू कर दी।


जानकारी के मुताबिक जोहन फांसी से पहले अपने छोटे भाई को वाट्सएप से खुदकुशी की जानकारी दिया था, लेकिन दोनों क्यों आत्महत्या कर रहे हैं, इसकी जानकारी नहीं दी और न ही जगह का नाम बताया। दोनों कोरी डैम के पास फांसी पर झूल गए। पर्यटकों ने दंपति को फांसी पर लटके हुए देखा तो पुलिस सूचना दी। पुलिस ने बताया कि पति ने पेड़ की डाली में रस्सी डाली, उसके बाद रस्सी के एक छोर में पत्नी के गले पर रस्सी बांध दी. बाद दोनों पेड़ से झूल गए। इससे दोनों की मौत हो गई। मृतक पति-पत्नी के दो तीन महीने पहले ही शादी हुई है। ये गांव में खेती-किसानी के अलावा मृतक नारायण साहू ट्रेलर ड्राइवर भी था। पुलिस मौत के कारणों का पतासाजी में जुट गई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए मर्चुरी भेज दिया गया है।


मौत पर सस्पेंस बरकरार: मृतक पति-पत्नी का शादी हुए तीन माह ही हुआ था। उसके बाद इस तरह की कदम उठाने के पीछे क्या कारण है। बहरहाल कोटा पुलिस मर्ग कायम कर जांच में जुटी है। कोटा टीआई ने बताया कि अभी मामले की जांच की जा रही है। पूरी जांच कर बता पाऊंगा।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

डीएम ने विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक की

डीएम ने विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक की पंकज कपूर  नैनीताल/हल्द्वानी। उच्च न्यायालय उत्तराखंड द्वारा दिए गए निर्देशों के क्रम में नैनीताल ...