शुक्रवार, 9 अगस्त 2019

नागौर की राजनीति में बड़े बदलाव के संकेत

नागौर की राजनीति में बड़े बदलाव के संकेत। जिला क्रिकेट संघ का अध्यक्ष बनने के बाद रामेश्वर डूडी खींवसर से हो सकते हैं कांग्रेस के उम्मीदवार। सांसद बेनीवाल से हैं अच्छे संबंध।

जयपुर । राजस्थान में जाट समुदाय के दिग्गज नेता रामेश्वर डूडी नागौर जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष तो बन गए हैं और अब उनकी नजर नागौर के खींवसर विधानसभा उपचुनाव पर है। खींवसर के विधायक हनुमान बेनीवाल के सांसद बन जाने पर उपचुनाव होने हैं। हालांकि अब हनुमान बेनीवाल और उनकी आरएलपी भाजपा को समर्थन दे रही है, लेकिन डूडी और बेनीवाल के बीच मधुर संबंध हैं। डूडी ने गत विधानसभा का चुनाव बीकानेर से लड़ा था, लेकिन कांग्रेस की आपसी गुटबाजी की वजह से डूडी को हार का सामना करना पड़ा। असल में विधानसभा चुनाव के समय उम्मीदवारों के चयन को लेकर डूडी और प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सचिन पायलट के बीच विवाद हो गया था। जब डूडी बीकानेर से चुनाव हार गए, तब खींवसर के विधायक हनुमान बेनीवाल ने कहा था कि यदि कांग्रेस जाट के तौर पर रामेश्वर डूडी को मुख्यमंत्री बनाती है, तो खींवसर से इस्तीफा दे दूंगा। डूडी खींवसर से विधायक बन सकते हैं। सूत्रों की माने तो फुलेरा विधानसभा क्षेत्र डूडी जिस उम्मीदवार की पैरवी कर रहे थे, उसे पायलट ने टिकिट नहीं लेने दिया। बाद में इसी उम्मीदवार ने हनुमान बेनीवाल को राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ा। चूंकि अब बेनीवाल नागौर के सांसद हैं, इसलिए जिला क्रिकेट संघ पर भी दबदबा हैै। इसे डूडी और बेनीवाल की रणनीति ही कहा जाएगा कि डूडी के अध्यक्ष बनने की पहले किसी को भी जानकारी नहीं हुई। 8 अगस्त को चुनाव सम्पन्न हो जाने के बाद मीडिया को बताया गया। डूडी खींवसर से उपचुनाव भी बेनीवाल की रणनीति के तहत लड़ेंगे। सूत्रों की माने तो आने वाले दिनों में हनुमान बेनीवाल राजस्थान की राजनीति में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। नागौर का खींवसर विधानसभा क्षेत्र जाट बहुल्य है, ऐसे में ये उपचुनाव में डूडी की जीत आसान मानी जा रही है। डूडी गत बार विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता थे। हार के बाद भी कांग्रेस में डूडी का महत्व बना हुआ है। 
एस.पी.मित्तल


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

चेन्नई सुपर किंग्स ने ग्लीसन को टीम में शामिल किया

चेन्नई सुपर किंग्स ने ग्लीसन को टीम में शामिल किया  इकबाल अंसारी  चेन्नई। देश में इन दिनों आईपीएल की धूम मची हुई है। गत चैम्पियन चेन्नई सुपर...