गुरुवार, 8 अगस्त 2019

कश्मीरी छात्रों को थार जीप से रौंद डाला

चंडीगढ़ । सेक्टर-21-34 की डिवाइडिंग रोड पर सहेली के साथ कोचिंग जा रही कश्मीरी छात्रा को थार जीप ने रौंद डाला। युवती की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा तब हुआ जब वह सहेली के साथ कोचिंग जा रही थी। जीप भी एक युवती ही चला रही थी। पुलिस ने आरोपित युवती को गिरफ्तार कर लिया है। मृतका की पहचान लंबी गली, ऊधमपुर, जम्मू-कश्मीर निवासी 19 वर्षीय अक्षिता अबरोल के रूप में हुई है। वह आठ जुलाई को ही चंडीगढ़ आई थी। अक्षिता सेक्टर-34 स्थित आइबीटी इंस्टीट्यूट से बैंक पीओ की तैयारी कर रही थी।हादसे के बाद थोड़ी दूर जाकर युवती ने जीप रोक दी। इतने में उसके साथ जीप में सवार एक व्यक्ति आकर ड्राइविंग सीट पर बैठ गया, लेकिन लोगों के विरोध पर व्यक्ति ने अपनी जीप से घायल युवती को मुकुट हास्पिटल ले गया और उसे वहां भर्ती करवाया। हालांकि डॉक्टरों ने युवती को मृत घोषित कर शव को जीएमसीएच-32 भेज दिया।सूचना पाकर शाम 6 बजे तक मृतका के परिजन भी जेएंडके से चंडीगढ़ पहुंच गए थे। 19 वर्षीय अक्षिता अबरोल अपनी सहेली के साथ सेक्टर-21 स्थित पीजी में रह रही थी। अक्षिता के परिवारिक मित्र दलजीत पाल भी परिवार के साथ चंडीगढ़ में रहते हैं। उन्होंने बताया कि अक्षिता रोजाना की तरह पैदल अपनी सहेली के साथ कोचिंग जा रही थी। सेक्टर-21-34 डिवाइडिंग रोड स्थित जेब्रा क्रासिंग पर सड़क क्रास करते समय अचानक हरियाणा नंबर की थार जीप चालक युवती ने उसे रौंद दिया।मामले में गिरफ्तार जीप चालक युवती की पहचान सेक्टर-10 निवासी 21 वर्षीय निहार कौर के रूप में हुई है। निहार कौर के पिता मर्चेंट नेवी में पोस्टेड हैं और वह सेक्टर-32 एसडी कॉलेज में बीकॉम फाइनल ईयर की स्टूडेंट है। हालांकि, सेक्टर-34 थाना प्रभारी बलदेव सिंह ने थार जीप से कुचलने की बात से इन्कार किया है।


प्रत्यक्षदर्शी प्रवेश भारद्वाज ने बताया कि हरियाणा नंबर की थार जीप तकरीबन 100 की स्पीड में थी। इस दौरान सड़क क्रास करती युवती को जीप ने कुचल दिया। जीप की अगले और पिछले दोनों पहिया युवती के ऊपर से निकल गई। थोड़ी दूर जाकर जीप रुक गई। वही, दलजीत पाल ने बताया कि हादसे के बाद अक्षिता कुछ देर तक सड़क पर लहूलुहान हालत में पड़ी रही। लोगों के विरोध के बाद जीप सवार दूसरे व्यक्ति ने ड्राइव कर अक्षिता को प्राइवेट हास्पिटल में भर्ती करवाया।दलजीत पाल ने बताया कि हादसे की सूचना मिलते ही वह मौके पर पहुंच गए। इस दौरान जीप चालक युवती की मां भी पहुंच गई थी। उनकी मां ने बताया कि गाड़ी वह चला रही थी। उनके पास कई साल पुराना ड्राइविंग लाइसेंस भी है। आज तक कभी गलती नहींं हुई, लेकिन पता नहींं कैसे हादसा हो गया। दलजीत पाल ने बताया कि प्रत्यक्षदर्शियों द्वारा चालक की पहचान युवती के तौर पर बताने के बाद उन्होंने अपनी बेटी की गलती मान ली।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

कुएं में मिला नवजात शिशु का शव, मचा हड़कंप

कुएं में मिला नवजात शिशु का शव, मचा हड़कंप  दुष्यंत टीकम  जशपुर/पत्थलगांव। जशपुर जिले के एक गांव में कुएं में नवजात शिशु का शव मिला है। इससे...