मंगलवार, 13 अगस्त 2019

हिंसक आरोपियों को मिली जमानत

बुलंदशहर। जीतू फौज़ी समेत सात आरोपियों को मिली जमानत।बवाल और हत्या के आरोप में पहले ही हो चुकी थी सातों आरोपियों की जमानत। धारा 24 ए का संज्ञान लेने के बाद रुक गई थी सात आरोपियों की रिहाई।अब देशद्रोह की धारा में मिली सात आरोपियों को जमानत। तीन दिसम्बर को स्याना के चिंगरावठी में हुई थी जबरस्त हिंसा। हिंसा में यूपी पुलिस के इंस्पेक्टर सुबोध कुमार समेत दो लोगों की गोली मारकर कर दी गई थी हत्या। गौकशी के बाद भड़की हिंसा में 22 नामजद और 50-60 अज्ञात बलवाइयों के खिलाफ़ दर्ज किया गया था मामला। 42 आरोपी जेल में हैं बन्द। जीतू फौज़ी समेत 07 आरोपियों को मिली जमानत। अधिवक्ता संजय शर्मा ने बताया कि जीतू फौज़ी समेत हिंसा के सात आरोपियों को कोर्ट ने जमानत से दी है। हालांकि सभी सातों आरोपी 15 अगस्त के बाद ही जेल से बाहर निकल पाएंगे।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूपी: गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदला

यूपी: गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदला  संदीप मिश्र  लखनऊ। यूपी में गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदल गया है। कक्षा एक से लेकर आठ तक के स्कू...