शनिवार, 17 अगस्त 2019

घाटी में 2जी इंटरनेट सेवा हुई मुहाल

श्रीनगर। अनुच्छेद-370 के प्रावधानों को निरस्त करने के बाद जम्मू-कश्मीर में प्रतिबंधों को आसान बनाने के लिए पहला कदम उठाते हुए राज्य प्रशासन ने कुछ जिलों में 2जी इंटरनेट सेवा शुरू कर दी है। आज जम्मू, रियासी, सांबा, कठुआ और उधमपुर जिलों में 2जी मोबाइल इंटरनेट सेवाएं वापस शुरू कर दी गईं। संचार व्यवस्था पर रोक के पीछे एक वजह घाटी में आतंकी गतिविधियों के दौरान मोबाइल कनेक्टिविटी का इस्तेमाल है जो इस परिस्थिति में खतरनाक साबित हो सकता है। सरकार ने जम्मू-कश्मीर में सिलसिलेवार तरीके से प्रतिबंध हटाने का फैसला किया है। प्रतिबंधों को अनुच्छेद-370 के प्रावधानों को हटाने के मद्देनजर रखा गया था, जिससे जम्मू- कश्मीर का विशेष दर्जा समाप्त हो गया है। एएनआई ने जम्मू- कश्मीर के मुख्य सचिव, बीवीआर सुब्रह्मण्यम के हवाले से कहा कि एक व्यवस्थित तरीके से प्रतिबंध को क्षेत्र से हटा लिया जाएगा। अगले कुछ दिनों में प्रतिबंधों में और ज्यादा ढील दी जाएगी।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

डीएम ने विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक की

डीएम ने विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक की पंकज कपूर  नैनीताल/हल्द्वानी। उच्च न्यायालय उत्तराखंड द्वारा दिए गए निर्देशों के क्रम में नैनीताल ...