गुरुवार, 1 अगस्त 2019

एसएसपी ने हत्या,लूट का किया खुलासा

एसएसपी अभिषेक यादव ने किया प्रेस कॉन्फ्रेंस में मूसा तेवड़ा हत्या कांड का खुलासा


ककरौली थानाप्रभारी जितेन्द्र सिंह अम्बावत व उनकी टीम को मिली बड़ी सफलता !हत्या लूट की घटना का खुलासा करने पर ककरौली पुलिस को हो रही भूरी भूरी प्रशंसा


तस्लीम बेनकाब
मुजफ्फरनगर। एसएससी अभिषेक यादव के कुशल एवं प्रभावी निर्देशन में व एस पी देहात आलोक शर्मा एवं सी ओ भोपा राम मोहन शर्मा के नेतृत्व में लगातार बेहतरीन गुडवर्क देकर अपराधियों को उनके अंजाम तक पहुंचा रही है ककरौली पुलिस थाना प्रभारी ककरौली जितेंद्र सिंह अम्बावत व उनकी टीम को मिली बड़ी सफलता,एसएसपी अभिषेक यादव ने ककरौली में हुए मूसा की हत्या का किया खुलासा! विदित हो कि ककरोली क्षेत्र में 20जुलाई को ग्राम तेवड़ा के मूसा के साथ लूट कर हत्या को अंजाम देने वाले गिरोह कि सूचना मुखबिर द्वारा मिली कि उक्त बदमाश सुभाष सैनी की कमहेड़ा स्थित जंगल की ट्यूबवेल पर हैं। जिस पर थाना प्रभारी ककरौली जितेंद्र सिंह अंबावत ने एक टीम गठित की जिसमे उप निरीक्षक तारिक वसीम,उपनिरीक्षक लाल सिंह,कांस्टेबल नितिन कुमार, कांस्टेबल संदीप कुमार,कॉन्स्टेबल मोहम्मद इश्फाक, कांस्टेबल भारत भूषण,जीप चालक राजेंद्र तोमर ने मुखबीर द्वारा बताई गई जगह सुभाष सैनी की ट्यूबवेल कमहेड़ा के जंगल में दबिश दी! तो बदमाशों ने ककरौली पुलिस पार्टी को देखकर जान से मारने की नियत से उनपर गोली चला दी! जिस पर थाना ककरौली पुलिस पार्टी बाल बाल बची और अपनी जान की परवाह किए बगैर बदमाशों की घेराबंदी कर बदमाशों  को किया गिरफ्तार। पकड़े गए बदमाश सलमान पुत्र अनवर नया गांव नगला बुजुर्ग थाना भोपा हाल पता मोहल्ला सुभाष नगर रेलवे लाइन के पास नई मंडी तो दूसरे बदमाश का नाम फुरकान पुत्र अयूब झोजा निवासी तेवड़ा हाल निवासी मोहल्ला हाजीपुरा थाना सिविल लाइन तो वहीं तीसरे पकड़े गए बदमाश का नाम फैजान बंगाली पुत्र मोहम्मद रफी निवासी हाजीपुरा थाना सिविल लाइन जनपद मुजफ्फरनगर बताया गया हैं! उपरोक्त तीनों बदमाशों के कब्जे से मृतक मूसा से लूटा गया मोबाइल एक तमंचा 12 बोर व दो जिंदा खोखा 12 बोर दो तमंचा 315 बोर खोखा जिंदा कारतूस 315 बोर एक खोखा कारतूस 12 बोर वे चार आदत लाठी डंडे भी बदमाशों के कब्जे से ककरौली थानां पुलिस ने  बरामद किए हैं! इस सराहनीय गुड वर्क करने वाली टीम में जितेंद्र सिंह अंबावत थाना प्रभारी ककरौली, उप निरीक्षक तारिक वसीम,उपनिरीक्षक लाल सिंह,कांस्टेबल नितिन कुमार, कांस्टेबल संदीप कुमार,कॉन्स्टेबल मोहम्मद इश्फाक, कांस्टेबल भारत भूषण,जीप चालक राजेंद्र तोमर आदि पुलिसकर्मियों द्वारा बदमाशों की घेराबंदी कर उन्हें गिरफ्तार किया गया।तो वहो इस हत्या का कम समय मे खुलासा कर थानां ककरौली प्रभारी जितेंद्र सिंह व उनकी पुलिस टीम की ककरौली क्षेत्र में हो रही भूरी भूरी प्रशंसा तो वही उच्चाधिकारियों ने ककरौली पुलिस टीम की हौसला अफजाई की!


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

डीएम ने विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक की

डीएम ने विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक की पंकज कपूर  नैनीताल/हल्द्वानी। उच्च न्यायालय उत्तराखंड द्वारा दिए गए निर्देशों के क्रम में नैनीताल ...