शुक्रवार, 30 अगस्त 2019

एक महीना बाद पीसीएस 2018 मेंस परीक्षा

प्रयागराज। पीसीएस 2018 मेंस परीक्षा होने में अब लगभग 1 महीना बचा हुआ है। अगर तैयारी ठीक हो चुकी होती है तो सामान्यतः आखिरी के दो महीने केवल रिवीजन के लिए रखे जाते हैं। फिर भी बहुत से अभ्यर्थी ऐसे होंगें जो विभिन्न कारणों से अभी तक सिलेबस पूरा नहीं कर पाए होंगे। ऐसे में पेपर छोड़ने की जगह स्मार्ट स्टडी का तरीका अपनाना चाहिए। स्मार्ट स्टडी की कुछ स्ट्रेटेजीज में से एक शेयर कर रहा हूँ, हो सकता है आपके काम आ जाये। मुख्य परीक्षा के जीएस के पेपर्स में कुल 20 प्रश्न आने है, कुछ बहुत ही एक्स्ट्रा आर्डिनरी लोगों को छोड़ कर कोई भी सारे 20 प्रश्न अच्छी तरह से नहीं अटेम्ट कर पाता है। इसलिए अगर सिलेबस पूरा तैयार नहीं हो पा रहा है तो ये मत सोचिये की ऐसी दशा केवल आपकी अकेले की है।


हो सके तो जीएस 1 और जीएस 4 को पूरा तैयार कर लीजिए और अगर ये भी नहीं हो पा रहा है तो नीचे बताया गया तरीका सभी चारों जीएस के पेपर्स में अप्लाई कर लीजिए। हर पेपर की पहले 10 यूनिट्स अच्छी तरह तैयार करिये जिस से की इन भागों से आने वाले सभी प्रश्नों के बहुत अच्छे उत्तर लिखे जा सकें। इस से दो फ़ायदे होंगें पहला ये की आपका 50 प्रतिशत सिलेबस पूरा हो गया और दूसरा ये कि क्योंकि प्रश्नपत्र के शुरुआती प्रश्न इन्ही यूनिट्स से होंगे तो ऐसे में आप इनके अच्छे उत्तर लिख कर परीक्षक पर एक मनोवैज्ञानिक बढ़त बना लेंगे। बाकी बची यूनिट्स में से आधे वो टॉपिक्स छांट लीजिये जो अपेक्षाकृत आसान और छोटे है, इन्हें दो तीन बार सरसरे तौर से पढ़ डालिए और बाकी बचे टॉपिक्स को भी अगर समय मिले तो एक दो बार देख लीजिए जिस से कुछ भी मिलता जुलता लिखने लायक हो सकें (अगर संभव हो तो)।


उत्तर प्रदेश स्पेशल को बिल्कुल न छोड़े क्योंकि हो सकता है कि हर प्रश्न के साथ उत्तर प्रदेश से संबंधित कोई सवाल पूछ लिया जाए, इसलिए ये एक महत्वपूर्ण भाग बन जाता है। हिंदी मीडियम वाले कुछ न मिले तो वाणी की उत्तर प्रदेश समग्र अध्ययन देख ले और अगर अंग्रेजी माध्यम से हैं तो भी इसी को देख ले और एग्जाम में ट्रांसलेट करके लिख डाले।परीक्षा कक्ष में कोशिश करें कि पहले 10 प्रश्न में अपना सर्वश्रेष्ठ दें। बाद के भी कोई प्रश्न न छोड़े भले ही आता हो या न आता हो। जिन प्रश्नों के बारे में कुछ भी न पल्ले पड़े उनमें भी कुछ न कुछ मिलता जुलता लिख के आएं। ऐसे में परीक्षक भले ही ज्यादा अंक न दे लेकिन एक या दो अंक तो दे ही देगा जो बहुत मायने रखते हैं।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

मैच: केकेआर ने आरसीबी को 1 रन से हराया

मैच: केकेआर ने आरसीबी को 1 रन से हराया  मिनाक्षी लोढी कोलकाता। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 के मैच नंबर-36 में कोलकाता नाइट राइडर्स (के...