बुधवार, 7 अगस्त 2019

देश में लॉन्च होगी हुंडई ग्रैंड i10

नई दिल्ली । हुंडई की नई ग्रैंड आई10 कार 20 अगस्त को देश में लॉन्च होगी। नई कार Hyundai Grand i10 Nios नाम से बाजार में उतारी जाएगी। लॉन्चिंग से पहले ह्यूंदै ने बुधवार को इसकी बुकिंग शुरू कर दी। आप 11 हजार रुपये देकर इसे कंपनी की डीलरशिप पर या ऑनलाइन बुक कर सकते हैं। 


ह्यूंदै ने नई ग्रैंड आई10 से पर्दा उठा दिया है। यह तीसरी जनरेशन आई10 है। इसका लुक ग्रैंड आई10 के वर्तमान मॉडल से अलग है। साथ ही नाम भी बदला गया है। हालांकि, नई कार आने के बाद भी अभी मिलने वाली ग्रैंड आई10 बंद नहीं की जाएगी। कंपनी दोनों कारों, यानी ग्रैंड आई10 नियोस और ग्रैंड आई10 को बेचेगी। ग्रैंड आई10 नियोस की डिजाइन कुछ हद तक ह्यूंदै सैंट्रो से प्रेरित है। इसमें शार्प प्रोजेक्टर हेडलैम्प्स और कैस्केडिंग ग्रिल दी गई है, जिससे इसका फ्रंट लुक दमदार दिखता है। पीछे की तरफ चौड़ा बंपर है, जो वर्तमान मॉडल के मुकाबले थोड़ा नीचे लगा है। यह नई कार के रियर लुक को स्पोर्टी बनाता है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूपी: गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदला

यूपी: गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदला  संदीप मिश्र  लखनऊ। यूपी में गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदल गया है। कक्षा एक से लेकर आठ तक के स्कू...