रविवार, 25 अगस्त 2019

दनकौर में द्रोण मेले का हुआ उद्घाटन

शफ़ी मोहम्मद सैफ़ी


गौतमबुध नगर। 96वें दनकौर के द्रोण मेले का हुआ उदघाटन, द्रोण गौशाला के प्रबंधक रजनीकांत अग्रवाल ने फीता काटकर किया उदघाटन।


दनकौर कस्बे में लगने वाला ऐतिहासिक प्राचीन 96 मेले का श्री गणेश रजनीकांत अग्रवाल  द्रोण गौशाला प्रबंधक के द्वारा फीता काटकर किया गया। 10 दिन चलने वाले इस ऐतिहासिक मेले में दूर दराज के ग्रामीण क्षेत्रों से बड़े बूढ़े बुजुर्ग व महिलाएं इस मेले को देखने के लिए आते हैं। इस मेले की सुरक्षा व्यवस्था पूरी सीसीटीवी कैमरे में कवरेज की जाती है। कल जन्माष्टमी के मौके पर सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रही नगर पंचायत द्वारा सफाई व्यवस्था भी अच्छी प्रकार रही। श्री द्रोणाचार्य मंदिर पर जन्माष्टमी के मौके पर सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया गया। जो लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र रहा। सुंदरकांड पाठ का आयोजन दनकौर की निश्वार्थ सुन्दरकाण्ड समिति करती है। जिसकी अगुवाई अतुल मित्तल द्वारा की जाती है ! दनकौर क्षेत्र में सभी मंदिरों पर पूर्णतः सजावट की गई थी। शनिदेव मंदिर, देवी मंदिर, मनी वाले मंदिर, व एक बर्फानी गुफा भी दनकौर कस्बे में लगाई गई थी। सभी मंदिरों पर अपार भीड़ रही पुलिस व्यवस्था काफी अच्छी रही। 10 दिन चलने वाले मेले का विधिवत उद्घाटन होने के बाद 3 दिन बड़े पर्दे पर कृष्ण लीला चलेगी उसके बाद द्रोण नाट्य मंडल पर नाटक का मंचन किया जाएगा। 26 तारीख से 28 तारीख तक दंगल होगा, जिसमें बड़ी कुश्ती 28 अगस्त को द्रोण अखाड़े में होगी! कवि सम्मेलन के साथ ही 3 सितंबर को विधिवत इस मेले का समापन किया जाएगा।
श्री द्रोणाचार्य मंदिर, हरद्वारी चौकड़ात का मंदिर, मनी वाला मंदिर, अमरनाथ वाली बर्फानी गुफा, देवी मंदिर शनि देव मंदिर व थाना प्रांगण मंदिर आदि जगहों पर भक्त जनों की अपार भीड़ रही ! इस मौके पर 10 दिन चलने वाले मेले के कार्यक्रम को सफल बनाने में क्षेत्र के सभी लोगों का सहयोग रहता है इस मेले में  रजनीकांत अग्रवाल प्रबंधक श्री द्रोण गौशाला समिति दनकौर, राकेश गर्ग अध्यक्ष श्री द्रोण गौशाला समिति दनकौर, महिपाल गर्ग संचालक श्री द्रोणाचार्य मंदिर, संदीप जैन मीडिया प्रभारी द्रोण मेला कमेटी, मनोज त्यागी, सुशील बाबा, संदीप गर्ग, राजीव सिंघल, मुकेश जैन, व मेले की पूरी कमेटी के साथ -साथ पुलिस प्रशासन व नगर पंचायत आदि सभी लोगों का सहयोग रहता है !


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूपी: लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे अखिलेश

यूपी: लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे अखिलेश  संदीप मिश्र  लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे। इसके ...