मंगलवार, 6 अगस्त 2019

द.एशिया मे सबसे बड़ा हॉस्पिटैलिटी इवेंट

सफी मोहम्मद शफी


ग्रेटर नोएडा। इंडिया इंटरनेशनल हॉस्पिटैलिटी एक्सपो का दूसरा संस्करण दक्षिण एशिया में अब तक का सबसे बड़ा हॉस्पिटैलिटी इवेंट होगा। इसमें व्यापार चर्चाओं सम्मेलनों गैस्टॉनोमिक डेमोंसट्रेशन मास्टर क्लासेस अवॉर्ड्स नाइट आदि मुख्य रूप से शामिल होंगे। 4 दिन चलने वाला यह इवेंट ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस वे पर स्थित इंडिया एक्सपो सेंटर एंड मार्ट में 7 अगस्त से 10 अगस्त तक आयोजित किया जाएगा। इस बारे में इंडिया एक्सपो सेंटर एंड बोर्ड के चेयरमैन राकेश कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बताया कि आईएफसीए अध्यक्ष शेफ मनजीत गिल आईसीएफ के अध्यक्ष शेफ देवेंद्र कुमार एफडीसीआई के अध्यक्ष सुनील सेठी फेयर प्रेसिडेंट हरी दादू और आईआईआईडी की दिल्ली शाखा के चेयरमैन हेमंत सूद की उपस्थिति में दिल्ली-एनसीआर में इस अनोखे इवेंट की घोषणा की। इस चार दिवसीय इवेंट में 28000 वर्ग मीटर के एग्जीबिशन स्पेस में फैला सबसे बड़ा एक्सपोजिशन होगा । इसमें 20,000 से ज्यादा व्यवसायिक आगंतुकों के शामिल होने की संभावना है। इससे आईएचआई 19 दक्षिण एशिया में सबसे बड़ा हॉस्पिटैलिटी एक्सपोजिशन बन गया है। इसने वियतनाम इंडोनेशिया पेरूअल सल्वाडोर,इक्वाडोर जैसे क्षेत्रों के उत्पादों और सेवाओं को प्रदर्शित करने वाले 650 प्रदर्शकों तक पहुंच बनाई है। उन्होंने बताया कि आईचाई 2019 दुनिया भर के कुख्यात वक्ताओं की उपस्थिति के साथ सबसे बड़े प्लेटफार्म में से एक बन गया है। पूर्वोत्तर में एमएसएमआई कंपनियों के मालिक मेक इन इंडिया पहल के तहत अपने कार्य को प्रदर्शित कर रहे हैं। वक्ताओं के तौर पर प्रमुख हॉस्पिटैलिटी पेशेवरों के साथ यह एक शानदार कॉन्फ्रेंस प्रोग्राम भी है क्योंकि भारत और विदेश से विश्वविख्यात शेफ़ द्वारा मास्टर क्लास प्रख्यात इतालवी वाइन परिचारक द्वारा वाइन परिचारक प्रशिक्षण हॉस्पिटैलिटी केंद्रित फैशन शो एवं फूड सेफ्टी पर एस एस एस ए आई एफएसएसएआई कॉन्क्लेज के साथ आईएचआई एक ऐसे बेहद प्रतिष्ठित हॉस्पिटैलिटी प्लेटफॉर्म की पेशकश करता है। जो इस के प्रतिभागियों के लिए प्रेरक एवं ज्ञानवर्धक सत्रों और विशेष नेटवर्किंग अवसरों से रूबरू कराता है।उन्होंने बताया कि यह 4 दिवसीय  इवेंट 45000 वर्ग किलोमीटर पर एक्सपोर्ट स्पेस में फैला सबसे बड़ा एक्सपोजिशन होगा । इसमें कॉन्फ्रेंस गैस्टॉनोमिक डेमोंसट्रेशन और हॉस्पिटैलिटी पेशेवरों के साथ-साथ हॉस्पिटैलिटी छात्रों दोनों के लिए भव्य स्पेस ने इसे दक्षिण पूर्व एशिया में अब तक का सबसे बड़ा हॉस्पिटलिटी एक्सपोजिशन बना दिया है। यह हॉस्पिटैलिटी रिटेल  फूड प्रोसेसिंग हाउसकीपिंग आर्किटेक्ट और डिजाइन प्रेमियों के लिए सबसे बड़ा खरीदारी केंद्र है। आईएचाई ने 650 दर्शकों तक अपनी पहुंच बढ़ाई है और यह वैश्विक स्पेशलिस्ट हॉस्पिटैलिटी उद्योग के श्रेष्ठ अनुभव को प्रदर्शित कर रहा है। और इसके दूसरे संस्करण में 25000 आगंतुकों के आने की संभावना है। इसका विजन हॉस्पिटैलिटी उद्योग को आर्थिक विकास के लिए उत्प्रेरक बनाना है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

कप्तान तेंदुलकर ने सोलर प्लांट का शुभारंभ किया

कप्तान तेंदुलकर ने सोलर प्लांट का शुभारंभ किया पंकज कपूर  रुद्रपुर। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और भारत रत्न से सम्मानित सचिन तेंदुलक...