शुक्रवार, 30 अगस्त 2019

भारत का सबसे ऊंचा स्काई साईकिलिंग ट्रैक

भारत का सबसे ऊंचा स्काई साइकिलिंग ट्रैक मनाली में बनाया गया


मनाली। पर्यटन स्थल गुलाबा में 9,000 फीट की ऊंचाई पर देश का सबसे ऊंचा 'स्काई साइकिलिंग ट्रैक' बनाया गया है। ट्रैक का सफलतापूर्वक परीक्षण 29 अगस्त 2019 को किया गया था। इस ट्रैक की लंबाई 350 मीटर है. अक्टूबर के पहले सप्ताह में इसे आम जनता के लिए खोल दिया जाएगा।यह ट्रैक अटल बिहारी वाजपेयी पर्वतारोहण खेल संस्थान मनाली के निदेशक कर्नल नीरज राणा की देखरेख में बनाया गया है। स्काई साइकिलिंग ट्रैक से सरकारी राजस्व को भी बहुत मजबूती मिलेगी। इस ट्रैक से सैलानियों को भी साहसिक गतिविधियों में भाग लेने का मौका मिल सकेगा।


मुख्य बिंदु:-स्काई साइकिलिंग ट्रैक 9,000 फीट की ऊंचाई पर बनाया गया है।350 मीटर स्काई साइकिलिंग सहित 450 मीटर लंबी जीप लाइन का सफलतापूर्वक परीक्षण किया गया है। इसके अलावा, राज्य सरकार गुलाबा की वादियों में प्रकृति वाटिका का निर्माण कर रही है, जिस पर लगभग दो करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान है।वन विभाग द्वारा इस संस्थान के सहयोग से पूरे सुरक्षा मानकों को देख इसे तैयार किया गया है।स्काई साइकिलिंग और जीप लाइन हेतु कुछ स्थानीय युवाओं को प्रशिक्षित किया जा रहा है, जो इनका संचालन करेंगे। आठ युवाओं को अभी तक अटल बिहारी वाजपेयी पर्वतारोहण और साहसिक खेल संस्थान मनाली द्वारा प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इस वाटिका में भव्य प्रवेश द्वार सहित पार्किंग, टिकट बुकिग कक्ष, रोप क्रॉस, पिकनिक एरिया, टावर सहित ट्री हाउस, वॉकिग ट्रेक, किट्स प्ले एरिया, ट्री ग्रोव, लॉन, योग एवं मेडिटेशन, प्रकृति झरना, रेस्तरां व शॉपिग कांप्लेक्स, शौचालय, फूलों का बगीचा, स्नो गेम्स, जीप लाइन तथा रैपलिग जैसी साहसिक गतिविधिया करवाई जाएंगी।इन सुविधाओं को पार्क में शुरू करने का उद्देश्य घाटी में पर्यटन को बढ़ावा देने समेत स्थानीय लोगों हेतु रोजगार के अवसर उपलब्ध कराना है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

चेन्नई सुपर किंग्स ने ग्लीसन को टीम में शामिल किया

चेन्नई सुपर किंग्स ने ग्लीसन को टीम में शामिल किया  इकबाल अंसारी  चेन्नई। देश में इन दिनों आईपीएल की धूम मची हुई है। गत चैम्पियन चेन्नई सुपर...