गुरुवार, 1 अगस्त 2019

बस से टकराई कार चार श्रद्धालुओं की मौत

विक्रम सिंह यादव
बांदा ! रोडवेज की मेला स्पेशल बस चित्रकूट से लौट रही श्रद्धालुओं से भरी कार से टकरा गई। हादसे में कार सवार चार श्रद्धालुओं की मौत हो गई, जबकि दो गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें ट्रामा सेंटर से मेडिकल कालेज रेफर कर दिया गया। तीन शवों की पहचान परिजनों ने की है। पुलिस चौथे मृतक की शिनाख्त का का प्रयास कर रही है। डीएम ने अस्पताल जाकर घायलों व मृतकों के परिजनों को ढांढस बंधाया है।जिला छतरपुर मध्य प्रदेश के थाना माहराजपुर ग्राम खेरवा टमटम निवासी 25 वर्षीय राजेश विश्वकर्मा पुत्र रामस्वरूप, 22 वर्षीय शुभम, 31 वर्षीय राजेश पुत्र दर्शन, सिंचाई विभाग के टाइम कीपर 59 वर्षीय ललित चौबे, 35 वर्षीय नितेश कुमार समेत 6 लोग बुधवार को आमवस्या के चलते चित्रकूट कामतानाथ के दर्शन करने कार से गए थे। वहां से दर्शन के बाद गुरुवार सुबह सभी लोग कार से वापस गांव लौट रहे थे। रास्ते में गिरवां थानाक्षेत्र के ग्राम महुआ के पास उनकी कार में सामने से आ रही चित्रकूट मेला स्पेशल रोडवेज बस ने टक्कर मार दी। इससे कार सवार राजेश विश्वकर्मा, शुभम, राजेश पुत्र दर्शन व 30 वर्षीय एक अज्ञात की मौत हो गई। वहीं ललित व नितेश गंभीर रूप से घायल हो गए।पुलिस ने उन्हें एंबुलेंस से ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया। वहां से चिकित्सकों ने दोनों घायलों की हालत नाजुक देखकर प्राथमिक उपचार के बाद कानपुर व नरैनी रोड स्थित मेडिकल कालेज के लिए रेफर कर दिया। उधर हादसे के रोडवेज बस चालक खुद खुरहंड पुलिस चौकी पहुंच गया। डीएम हीरा लाल ने ट्रामा सेंटर पहुंचकर घायलों का हालचाल लिया। उन्होंने घायलों के परिजनों व छतरपुर डीएम को फोन से हादसे की जानकारी दी।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूपी: गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदला

यूपी: गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदला  संदीप मिश्र  लखनऊ। यूपी में गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदल गया है। कक्षा एक से लेकर आठ तक के स्कू...