सोमवार, 26 अगस्त 2019

अमन मंदिर के पास धमाका, एक मौत

कांचीपुरम के गंगई अम्मन मंदिर के पास धमाका, एक शख्स की मौत


कांचीपुरम। तमिलनाडु के कांचीपुरम से बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां के गंगई अम्मन मंदिर के पास धमाका हुआ है। इस धमाके में एक व्यक्ति के मारे जाने की सूचना है, जबकि 4 लोग जख्मी बताए जा रहे हैं। एक प्रत्यक्षदर्शी के मुताबिक, मंदिर के पास पांच संदिग्ध लोग घूम रहे थे। इनमें से एक के पास बॉक्स था। जब उन्होंने इस बॉक्स को खोलने की कोशिश की, तो बॉक्स में धमाका हो गया।


पुलिस के मुताबिक, मामले की जांच शुरू कर दी गई है। घायलों को नज़दीकी अस्पताल पहुंचाया गया है। पुलिस का कहना है कि फिलहाल इस धमाके हाई अलर्ट से जोड़कर नहीं देखा जा रहा है। फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंच चुकी है। मौके से सैंपल लिए जा रहे हैं।बता दें कि इससे पहले दक्षिण राज्यों में आतंकी हमलों को लेकर अलर्ट भी जारी किया गया था। कर्नाटक के तटवर्ती मालपे में तटीय सुरक्षा पुलिस ने सार्वजनिक नोटिस जारी किया था। लोगों से पड़ोसी राज्य तमिलनाडु में लश्कर-ए-तैयबा के छह आतंकवादियों की घुसपैठ के बारे में खुफिया सूचना के मद्देनजर अलर्ट रहने को कहा गया है।


यह सार्वजनिक नोटिस तमिलनाडु को हाई अलर्ट पर रखने के बाद जारी किया गया है। तमिलनाडु को तब हाई अलर्ट पर रखा गया था जब गुप्तचर एजेंसियों ने कहा था कि एक पाकिस्तानी सहित लश्कर-ए-तैयबा के छह आतंकवादी श्रीलंका से राज्य में प्रवेश कर गए हैं।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

कप्तान तेंदुलकर ने सोलर प्लांट का शुभारंभ किया

कप्तान तेंदुलकर ने सोलर प्लांट का शुभारंभ किया पंकज कपूर  रुद्रपुर। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और भारत रत्न से सम्मानित सचिन तेंदुलक...