मंगलवार, 6 अगस्त 2019

अलग-अलग सड़क हादसों में 16 की मौत

लामबगड़ में बस के ऊपर गिरा बोल्डर, सात की मौत


टिहरी-गढ़वाल ।आज का दिन उत्तराखंड के लिए हादसों का दिन के रूप में रहा। बदरीनाथ हाइवे पर यात्रियों की बस के ऊपर लामबगढ़ के पास प्रात: 9 बजे एक भारी-भरकम बोल्डर गिरने से बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिसमें 7 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। अभी तक 5 लोगों को बस से बाहर निकाला जा चुका है 8 लोग बस के अंदर फंसे हुए हैं।


इससे पहले सुबह-सुबह लमगांव टिहरी गढ़वाल में स्कूल बस बच्चों को स्कूल ले जाते समय दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी, जिससे 9 बच्चों की मौत हो गई थी।स्थानीय पुलिस प्रशासन और एसडीआरएफ की टीम घटनास्थल लामबगड़ के पास रेस्क्यू में लगी हुई है। यह हादसा बदरीनाथ हाइवे पर लामबगड़ के पास तब हुआ, जब बस बद्रीनाथ से लौट रही थी। इसी दौरान लामबगड़ में पहाड़ी से एक विशालकाय बोल्डर आ गिरा और सीधा बस की छत पर गिरा, जिससे बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई। मौके पर 7 यात्रियों की मौत हो गई और बाकी घायलों के लिए बचाव एवं राहत कार्य स्थानीय प्रशासन और एसडीआरएफ की टीम द्वारा जारी है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया  अखिलेश पांडेय  वारसॉ। अक्सर लोग अपने प्यार का इजहार किसी खास जगह पर करने का सोचते हैं। ताकि वो पल ज...