शनिवार, 3 अगस्त 2019

अधिकारियों की अकर्मण्यता से बड़ा भ्रष्टाचार

रेलवे जन सूचना नोडिल अधिकारी की अक्रमन्‍यता से भृष्‍टाचार संचालित
 उमेश शर्मा
प्रयागराज ! रेल प्रबन्धक मण्डल अन्तर्गर्त कानपुर रेलवे लोको चिकित्सालय में जन सूचनाओ से सम्बंधित उत्तर देने के लिए चिकित्सा विभाग द्वारा नोडिल अधिकारी को नियुक्त किया गया है। पदयुक्त समय से ही जन सूचनाओं का उत्तर भ्रामक असत्य एव समय अबधि समाप्त हो जाने के पशचात वर्तमान समय तक मुहैया नही कराया गया है सन 2017-18एव 2019 को जन सूचनाओं द्वारा मांगी गयी सुचना का उत्तर नही दिया गया। इसलिये रेलवे समाचार ने वास्तविकता जानने हेतु स्वयं जन सूचना मांगी जिसका उत्तर झांसी एव आगरा  रेलवे चिकित्सालयो ने समय पर। उप्लब्ध करवाये लेकिन प्रयागराज चिकित्शालय एव कानपुर रेलवे वालो को  चिकित्सालय ने वर्तमान समय तक सुचना उप्लब्धय नही कराई गयी है। इससे यह सिद्ध होता है।कि उत्तर  न देने का मुख्यकारण भृष्ठाचार हे।जिसको पूर्व् में भी छुपाया गया ।
 जो वर्तमान समय में छुपाया जा रहा है।जबकि रेलवे समाचार के पास पहले से ही  उप्लब्धय हे। क्योकि बहुत से भृष्ठाचार से सम्बंधित खुलासे होने की संभावना है।इसलिये जन सूचना अधिकारी विभाग द्वारा उक्त नोडिल अधिकारी के विरुद्ध दण्ड का प्रॉवधान सुनिश्चित कर वेतन से वसूली की जाये। इस अधिकारी के विरुद्ध विभागीय कडी कार्यवाही शुरू की जाये।रेलवे समाचार द्वारा मांगी गयी जन सूचनाए  सन 2017-18-19-में जो भी जन सूचनाओं का उत्तर नही दिया गया। उनकी गणना करके नोडिल अधिकारी के विरुद्ध दण्ड निर्धारित कर वेतन से कटौती सुनिश्चित की जाये।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

अगले 5 दिनों में लू चलने की संभावना जताई

अगले 5 दिनों में लू चलने की संभावना जताई इकबाल अंसारी  नई दिल्ली। दिल्ली समेत देशभर में गर्मी बढ़ रही है। आने वाले दिनों के लिए भारत मौसम वि...